जब गोविंदा पर टूटा था दुखों का पहाड़, भिखारिन को देख खुद को समझ बैठे थे एक भिखारी, पूरा वाक्या सुन कांप उठेगी रूह

गोविंदा ने अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। जब वह अपने करियर के बुलंदियों पर थे तब उनके उपर एक ऐसा दुखों का पहाड़ टूटा था जिससे वह

Update: 2021-02-16 06:45 GMT

जब गोविंदा पर टूटा था दुखों का पहाड़, भिखारिन को देख खुद को समझ बैठे थे एक भिखारी, पूरा वाक्या सुन कांप उठेगी रूह

गोविंदा ने अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। जब वह अपने करियर के बुलंदियों पर थे तब उनके उपर एक ऐसा दुखों का पहाड़ टूटा था जिससे वह बिल्कुल टूट गए थे। उक्त वक्त वह एक भिखारिन को देखकर खुद को भिखारी समझने लगे थे। इस बात खुलासा बीते समय पहले गोविंदा ने खुद शो जीना इसी का नाम में किया था। गोविंदा इस शो में अपनी पत्नी सुनीता के साथ पहुंचे थे।

इस शो को होस्ट विवेक ओबेराय कर रह रहे थे। शो में विवेक ओबेराय ने पूछा कि आप अपनी मैरिड लाइफ में सबसे ज्यादा दुखी कब हुए थे। विवेक के इस सवाल का जवाब देते हुए गोविंदा उस राज को बयां किया जिससे वह पूरी तरह से टूट गए थे। उन्हें समझ आ गया था कि जिंदगी की हकीकत क्या है। गोविंदा बताते हैं कि जब मेरी बेटी हुई तब मेरे लिए सबसे दुखी समय था।

मलाइका अरोरा का अरबाज खान से तलाक के पहली रात कुछ ऐसा हुआ था हाल, एक इंटरव्यू में खुद ऐसे किया था बयां

यह समय न सिर्फ मेरे लिए दुखों से भरा था बल्मि मेरा पूरा परिवार सहम गया था। उस समय मुझे लगा कि हे भगवान मैंने ऐसी क्या गलती कर दी जिसकी मुझे यह सजा मिली। गोविंदा बताते हैं कि मेरी बेटी जब हुई तो वह बेहद कमजोर थी।

https://youtu.be/iImwl5u1Mhg

जब रोमेंटिक सीन के दौरान काजोल नहीं दे पा रही थी सही सीन, फिर शाहरूख ने कर दी ऐसी हरकत की…

मैं उस वक्त शूटिंग कर रहा था। फिर जो हुआ मेरे दिमाग काम करना बंद कर दिया था। मैं समझ नहीं पा रहा था ऐसा क्या हो गया जो मेरी बेटी चली गई। आगे वह बताते हैं कि मेरी मां ने कहा कि उसका सब नर्मदा में ही किया जाए। मैं अपनी बेटी को गोंद में लेकर नर्मदा की ओर निकला। उस समय नवरात्रि चल रही थी और इत्तिफाक से नवां दिन था। जब मैं नर्मदा पहुंचा तो वहां मुझे एक भिखारिन नजर आई।

अमृता सिंह 3 प्यार में पड़ी, 12 साल छोटे सैफ से साथ की शादी, फिर भी रह गई अकेली

उसके साथ एक बच्चा भी था। वह बार-बार दरवाजा ठोंक रही थी इसी दौरान उसकी नजर मेरी बच्ची पर पड़ी। वह उसे देखकर पूरी तरह से सहम गई और अपने बेटे को अपनी बाहों में समेट लिया और मांगना बंद कर दिया।

नोरा फतेही कभी करती थी इस शख्स से बेइंतहा मोहब्बत, मिला था प्यार में धोखा, आज करती है पहचानने से इंकार

उस भिखारिन उस समय देखकर मुझे एहसास हुआ कि यह मुझसे कहीं ज्यादा अमीर है। उस वक्त मैंने खुद को भिखारी समझ बैठा। गोविंदा कहते है कि यहां स्टारडम भी है हकीकत भी हैं। वह दिन व वह समय मेरे जीवन का सबसे दुखी दिन था।

बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का किसानों पर फूटा गुस्सा, ट्वीट में लिखी यह बात..

सुहागरात के दिन राखी सावंत के पति ने कह दी थी ऐसी बात की सख्ते में आ गई थी एक्ट्रेस

Similar News