जब अमिताभ बच्चन का आदेश सुन भड़क उठे सुभाष घई, बंद कर दी थी फिल्म की शूटिंग

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एवं निर्माता निर्देशक सुभाष घई (Subhas Ghai) ने लम्बे समय तक एक-दूसरे के साथ काम किया। लेकिन एक ऐसी भी फिल्म रही। जिसमें अमिताभ का आदेश सुनकर सुभाष घई नाराज हो गए थे। लिहाजा उन्होंने फिल्म की शूटिंग ही बंद कर दी थी।

Update: 2021-08-11 15:46 GMT

मुम्बई। सुभाष घई (Subhas Ghai) बॉलीवुड के फेमस निर्माता निर्देशक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई जर्बदस्त फिल्में बनाई। सुभाष घई द्वारा तैयार की गई फिल्मों की एक लम्बी लिस्ट हैं। उनकी फिल्मों में बॉलीवुड के लगभग सभी सितारों ने काम किया हैं। फिर चाहे अनिल कपूर हो या जैकी श्राफ, संजय दत्त हो या गोविंदा।

कहा जाता है कि सुभाष घई ने कई सितारों को अपनी फिल्मों में काम देकर उन्हें बड़ा स्टार बनाया। इन सितारों में अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं। अमिताभ (Amitabh Bachchan) को बड़ा स्टार बनाने में सुभाष घई का अहम रोल हैं। सुभाष एक ऐसी ही फिल्म अमिताभ बच्चन को लेकर बना रहे थे। लेकिन इस फिल्म के दौरान दोनों के बीच ऐसी तनातनी हुई कि फिर दोनों ने साथ काम करना बंद कर दिया।

यह बात उन दिनों की है जब सुभाष घई (Subhas Ghai) ने फिल्म देवा तैयार करने की घोषणा की। फिल्म में लीड रोल के लिए आमिताभ बच्चन को चुना गया। फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन यह फिल्म आज तक पूरी नहीं हो सकी। सुभाष घई ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ काम करने से मना कर दिया।

फिल्म देवा के बारे में जब एक इंटरव्यू में सुभाष घई (Subhas Ghai) से लोगों ने जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि हमारे बीच कुछ क्रिएटिव डिफ्रेंस थे। लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म की शूटिंग के दरम्यान अमिताभ सेट पर बैठे थे। उन्हें फिल्म के स्क्रिप्ट के बारे में कुछ बातें करनी थी। तो उन्होंने अपने असिस्टेंट को सुभाष घई को बुलाने भेजा। असिस्टेंट सुभाष घई के पास पहुंचा।

उसने कहा कि अमिताभ सर को स्क्रिप्ट के बारे में कुछ बातें करनी हैं। वह आपको बुला रहे हैं। सुभाष को यह बात काफी खराब लगी। लिहाजा उन्होंने असिस्टेंट को यह कहकर भगा दिया कि अमिताभ (Amitabh Bachchan) से कहिए अगर उन्हें कुछ डिस्कस करना है तो वह मेरे पास आकर बात करें। इसके बाद सुभाष घई ने कुछ दिनों एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई, जिसमें उन्होंने की शूटिंग बंद होने की जानकारी दी। 

Tags:    

Similar News