जब मीरा राजपूत ने खुलेआम कर दिया पति शाहिद कपूर को KISS, फिर हुआ था कुछ ऐसा..: ENTERTAINMENT NEWS IN HINDI

ENTERTAINMENT NEWS IN HINDI: बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) हमेशा सोशल मीडिया में एक्टिव रहते है. इस बीच दोनों के प्यार की वीडियो और फोटो दोनों वायरल होती रहती है. भले ही मीरा और शाहिद के उम्र में फैसला है. बावजूद इसके दोनों एक-दूसरे को बहुत प्यार करे है. 

Update: 2021-03-01 13:42 GMT

ENTERTAINMENT NEWS IN HINDI: बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) हमेशा सोशल मीडिया में एक्टिव रहते है. इस बीच दोनों के प्यार की वीडियो और फोटो दोनों वायरल होती रहती है. भले ही मीरा और शाहिद के उम्र में फैसला है. बावजूद इसके दोनों एक-दूसरे को बहुत प्यार करे है. 

अभी हाल ही में मीरा राजपूत ने गोवा में अपने पति शाहिद के संग मना रही ट्रिप की फोटो वायरल की थी. जिसमे मीरा बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थी. मीरा शाहिद से इस कदर प्यार करती है की उनके नाम का टैटू उन्होंने अपने गले में बनवाया था. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद के कई एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़े लेकिन सन 2015 में शाहिद ने मीरा राजपूत से अरेंज मैरिज करके सबको चौका दिया था. शाहिद जैसे GOOD LOOKING और डासिंग व्यक्ति अगर अरेंज मैरिज करता है तो वाकई सबको आशचर्य तो होगा ही. 

 

आपको बता दे की शाहिद ने अपने 40वा जन्मदिन 25 फरवरी को मनाया था. इस बीच शाहिद की पत्नी मीरा ने एक वीडियो वायरल किया था. जिसमे वो अपने पति शाहिद को KISS करते नजर आ रही थी. वही सेल्फी को शेयर करते हुए मीरा ने कहा आज वाकई में ख़ास दिन है. मुझे ख़ुशी है की मै तुम्हरी पत्नी हूँ. मुझे सबसे ज्यादा अच्छा फील तब होता है जब मै तुम्हरे साथ होती हूँ. 

जन्मदिन की मुबारकबाद करते हुए मीरा ने लिखा 'मै बहुत लकी हूँ और तुम भी हो. हम दोनों का रिश्ता जिंदगी भर का है. हमारे बीच किसी की भी जगह नहीं है. मेरा और तुम्हारा संसार एक है. वो है हम दोनों। 

 

Similar News