जब सेट पर सरेआम Kraeena Kapoor ने जड़ दिए थे Bipasha Basu को थप्पड़, फिर एक्ट्रेस ने ली थी ये कसम
जब सेट पर सरेआम Kraeena Kapoor ने जड़ दिए थे Bipasha Basu को थप्पड़, फिर एक्ट्रेस ने ली थी ये कसम ..मुंबई : बॉलीवुड में बेबो के नाम से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस करीना कपूर (Kraeena Kapoor) आज कई दिलो में राज करती है. बता दे की 2 महीने पहले करीना ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था. पति सैफ अली खान के साथ अक्सर करीना सोशल मीडिया में अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है. फैंस भी इन्हे उतना ही प्यार देते है. आज हम आपको बताने जा रहे है की किस बात को लेकर करीना कपूर ने सरेआम एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) को थप्पड़ जड़ दिए थे.
जब सेट पर सरेआम Kraeena Kapoor ने जड़ दिए थे Bipasha Basu को थप्पड़, फिर एक्ट्रेस ने ली थी ये कसम
मुंबई : बॉलीवुड में बेबो के नाम से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस करीना कपूर (Kraeena Kapoor) आज कई दिलो में राज करती है. बता दे की 2 महीने पहले करीना ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था. पति सैफ अली खान के साथ अक्सर करीना सोशल मीडिया में अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है. फैंस भी इन्हे उतना ही प्यार देते है. आज हम आपको बताने जा रहे है की किस बात को लेकर करीना कपूर ने सरेआम एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) को थप्पड़ जड़ दिए थे.
करीना और बिपाशा बसु ने फिल्म 'अजनबी' में किया था काम
करीना और बिपाशा बसु ने एक साथ फिल्म 'अजनबी' में काम किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में हिट साबित हुई थी. इस दौरान करीना कपूर बॉलीवुड की मानी जानी एक्ट्रेस में एक थी. वही बिपाशा अपने करियर के लिए संघर्ष कर रही थी. करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर उन दिनों बॉलीवुड में बहुत पहचान थी. जिसके चलते करीना कपूर को सभी एक्टर और प्रोड्यूसर पहचानते थे.
दोनों के बीच अनबन की ये है वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना कपूर उन दिनों बहुत जिद्दी और गुसैल प्रवित्ति की थी. जानकारी के मुताबिक करीना ढंग से किसी से बात तक नहीं करती थी. बताया जाता है की शूटिंग के दौरान जब करीना तैयार हो रही थी. उसी दौरान वो किसी बात पर गुस्सा हो गयी थी.
ये थी वजह
बताया जाता है की करीना कपूर गुस्से में इस कदर बेचैन थी की उन्होंने सरेआम बिपाशा बसु पर थप्पड़ जड़ दिया। जानकारी के मुताबिक गुस्से की मुख्य वजह ये थी की करीना कपूर के स्टाइलिस्ट ने बस थोड़ा सा बिपाशा बसु की मदद कर दी थी. जिसके बाद करीना गुस्से में लाल हो गई और बिपाशा के रूप में जाकर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया.
इस छोटी सी वजह पर करीना के इस तरह के गुस्से को देखा बिपाशा बसु ने तय कर लिया की वो कभी करीना कपूर करेंगी. हालांकि आज तक दोनों की अजनबी फिल्म के बाद कभी कोई फिल्म नहीं आई. दरअसल जब इस बात को लेकर जब बिपाशा से चर्चा की गई तो उन्होंने साफ़ तौर पर कह दिया ऐसा कुछ नहीं हुआ था. और साथ में फिल्म न करने का कारण कोई अच्छी फिल्म न होना है. उनकी और करीना की कभी किसी वजह से झगड़ा नहीं हुआ था.