जब जैकी श्राफ ने अपनी औरत का बाटम स्वीमिंग कास्ट्यूम पहन कराया था फोटोशूट, काॅमेडी शो ऐसे खुद किया खुलासा

जैकी श्राफ बाॅलीवुड के महान कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। वह आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं। बीते

Update: 2021-02-16 06:46 GMT

जब जैकी श्राफ ने अपनी औरत का बाटम स्वीमिंग कास्ट्यूम पहन कराया था फोटोशूट, काॅमेडी शो ऐसे खुद किया खुलासा

जैकी श्राफ बाॅलीवुड के महान कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। वह आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं। बीते साल वह साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ साहो मूवी में नजर आए थे। जैकी श्राफ अब ज्यादातर निगेटिव किरदारों में ही नजर आते हैं, लेकिन कभी वह हीरो के रूप में कई सुपर-डुपर फिल्में दे चुके हैं। जैकी श्राफ के बेटे टाइगर श्राफ भी इन दिनों इंडस्ट्री के फेमस स्टार हैं। वह भी अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं।

टाइगर श्राफ की इमेज बाॅलीवुड में एक एक्शन हीरो की है। बात करें उनके पिता जैकी श्राफ की तो वह जल्द ही सलमान के साथ फिल्म राधे में नजर आएंगे। जैकी श्राफ का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक में तेजी से वायरल हो रहा हैं। वायरल हो रहे वीडियो में जैकी दादा के फनी अंदाज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

सिद्धार्थ मलहोत्रा से आधी रात मिलने पहुंची कियारा आडवाणी, जानिए क्या है मामला

इसी वीडियो में जैकी श्राफ की एक तस्वीर दिखाई जाती हैं। जिसमें जैकी श्राफ सिर्फ और सिर्फ लेडी स्वीमिंग कास्ट्यूम में नजर आ रहे हैं। तस्वीर से साफ पता चलता है कि यह काफी पुरानी हैं। जब जैकी श्राफ से इस तस्वीर में बारे में पूछा गया तो उन्होंने पूरी कहानी बयां। जो इस प्रकार है।

नोरा फतेही का सामने आया नए एलबम सांग का पहला लुक, देसी अवतार में नजर आई एक्ट्रेस

जैश्री श्राफ बताते हैं कि मुझे एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराना था। जिसके लिए मैं तैयार था। लेकिन सामने वाले ने ऐसी शर्त रख दी कि मैं हैरान रह गया। जैकी श्राफ बताते हैं कि सामने वाले शक्स ने बोला कि यह फोटोशूट स्वीमिंग कास्ट्यूम में होगा। आगे जैकी दादा बताते हैं कि मैं उसकी यह शर्त सुनकर दंग रह गया। क्योंकि उस समय मेरे पास दो अण्डर वियर हुआ करती थी जिसे मैं रोज धुलकर पहनता था। वह कहते हैं कि मैं सोच रहा था कि तभी मुझे अपनी गर्लफ्रेंड की याद आई।

जो आज मेरी बीवी हैं। वह बताते हैं कि मैंने अपनी गर्लफ्रेंड यानी कि अपनी औरत को बोला कि तुम्हारे पास स्वीमिंग कास्ट्यूम हैं। उन्होंने बोला हां। जैकी बताते हैं कि मैंने आयशा से कहा कि तुम अपने स्वीमिंग कास्ट्यूम का नीचे वाला भाग मुझे दो।

आगे जैकी श्राफ बताते है कि फिर मैंने अपनी बीवी के स्वीमिंग कास्ट््यूम के नीचे वाला भाग पहनकर यह फोटोशूट कराया था। जैकी दादा की बातें सुनकर मौजूद सभी लोग जमकर हंसते हैं। बता दें कि इस दौरान जो भी बातें जैकी श्राफ ने बताई वह पूरी मुम्बई स्टाइल में था। जिसे सभी लोगों ने सुनकर जमकर इंज्वाॅय किया।

बेहद फिल्मी है जैकी श्राफ एवं आयशा की लव स्टोरी, ऐसे हुई थी शुरू

Big Boss 14 : राखी सावंत के मनोरंजन को सलमान ने बताया अभिनव का फायदा तो भड़के एक्टर, कहा..

जब अक्षय कुमार बाॅबी देओल एवं ट्वींकल के बीच हुई इस बात को सुन हो गए थे गुस्सा, फिर..

Similar News