जब फिल्म के एक पोस्टर वायरल होने पर फिल्म नहीं बल्कि रेखा को देखने पहुंचे थे दर्शक, जानिए क्या था मामला

रेखा बाॅलीवुड की सदाबाहर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। कहा तो यह भी जाता है कि एक समय रेखा को कई बी-ग्रेड

Update: 2021-02-16 06:46 GMT

जब फिल्म के एक पोस्टर वायरल होने पर फिल्म नहीं बल्कि रेखा को देखने पहुंचे थे दर्शक, जानिए क्या था मामला

रेखा बाॅलीवुड की सदाबाहर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। कहा तो यह भी जाता है कि एक समय रेखा को कई बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम करना पड़ा था। हालांकि आज रेखा की गिनती लीजेंड स्टारों में की जाती हैं। उनकी दुनियाभर में फैन फालोइंग हैं। रेखा अब फिल्मों में भले ही कम नजर आती हो, लेकिन उनकी पाॅपुलरटी अब भी कम नहीं हुई हैं।

जब भी वह किसी शो में नजर आती है तो फैंस उन्हें देखकर क्रेजी हो जाते हैं। रेखा के प्रति फैंस की दीवानगी ऐसी ही एक फिल्म प्राण जाए पर वचन न जाए में देखने को मिली थी। यह फिल्म साल 1974 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मुख्य रूप से रेखा, सुनील दत्त, रंजीत, मदनपुरी एवं बिन्दू नजर आई थी। खबरों की माने तो इस फिल्म में रेखा ने जानिया नामक एक वैश्या का रोल प्ले की थी।

जब जैकी श्राफ ने अपनी औरत का बाटम स्वीमिंग कास्ट्यूम पहन कराया था फोटोशूट, काॅमेडी शो ऐसे खुद किया खुलासा

सिद्धार्थ मलहोत्रा से आधी रात मिलने पहुंची कियारा आडवाणी, जानिए क्या है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उस समय इस फिल्म का रेखा का एक पोस्टर वायरल हुआ था। जब फिल्म रिलीज हुई तो दर्शक फिल्म कम बल्कि रेखा को देखने ज्यादा पहुंचे थे। खबरों की तो इस पोस्टर में तालाब में नहाने के बाद बिना कपड़ों के बाहर आने था। फिल्म में यह रेखा का यह दृश्य जमकर सुर्खियां बटोरा था। खबरों की माने तो इस फिल्म के अलावा बाॅलीवुड में रेखा ने कामसूत्र जैसी फिल्मों का भी हिस्सा बनना पड़ा था।

बेहद फिल्मी है जैकी श्राफ एवं आयशा की लव स्टोरी, ऐसे हुई थी शुरू

Big Boss 14 : राखी सावंत के मनोरंजन को सलमान ने बताया अभिनव का फायदा तो भड़के एक्टर, कहा..

जब अक्षय कुमार बाॅबी देओल एवं ट्वींकल के बीच हुई इस बात को सुन हो गए थे गुस्सा, फिर..

Similar News