Upcoming MCU And DC Movies In 2022: Dr Strange, Thor, Black Panther, Black Adam जैसी कई फ़िल्में आने वाली हैं
Upcoming MCU And DC Movies In 2022: ये साल तो MCU और DC के दीवानों के लिए फुल एंटरटेनिंग रहने वाला है
Upcoming MCU And DC Movies In 2022: साल 2022 Marvel Comic Universe और DC के दीवानों के लिए फूल मजेदार रहने वाला है. साल की शुरुआत की जब Spiderman No Way home और The Batman जैसी फाडू फिल्मों से हुई है तो अभी धमाकेदार फिल्मों के मामले में पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त। इस साल एक से बढ़कर एक सुपरहीरों वाली फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं. तो बिना वक़्त जाया किए जानते हैं इस साल कौन-कौन सी DC और MCU की फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं
Upcoming MCU Movies In 2022
Doctor Strange Multiverse Of Madness Release Date In India
MCU के जादुई डॉक्टर मतलब Doctor Strange का दूसरा चैप्टर Doctor Strange Multiverse Of Madness का ट्रैलर देखकर सचमुच में इंसान पगला जाता है. फैंस इस फिल्म का कई सालों से इंतज़ार कर रहे थे और अब जाकर इंतज़ार पूरा होने को आया है. Doctor Strange Multiverse Of Madness इसी साल 6 मई को भारत में रिलीज होने वाली है
Doctor Strange Multiverse Of Madness Hindi Trailer
Thor Love And Thunder Release Date In India
मार्वल कॉमिक यूनिवर्स में बिजली के देवता यानी के Thor कि चौथी फिल्म मतलब Thor Love And Thunder इसी साल 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. भारत में यह फिल्म इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। Thor Love And Thunder में आपको Guardians Of The Galaxy के सुपरहीरो भी दिखाई देंगे। फिल्म का टीजर यूट्यूब में आ गया है और इसी के साथ थॉर के फैंस पगला गए हैं.
Thor Love And Thunder Hindi Teaser
Black Panther Wakanda Forever Release Date In India
MCU में वाईब्रेनियम का ठिकाना कहे जाने वाले वाकांडा देश की कहानी एक बार फिर से फैंस को देखने को मिलने वाली है. Black Panther का रोल करने वाले एक्टर Chadwick Aaron Boseman की पिछले साल कैंसर से मौत हो गई थी. Black Panther Wakanda Forever उनकी लास्ट फिल्म है. इसी लिए MCU ने इस फिल्म को ऐतिहासिक रूप देने की कोशिश की है. Black Panther Wakanda Forever भी इसी साल 11 नवंबर को रिलीज होगी
The Guardians of The Galaxy Holiday Special Release Date In India
इस बार गार्डियन ऑफ़ द गैलेक्सी में धमाल होने वाला है, यह फिल्म का तीसरा पार्ट होगा फ़िलहाल The Guardians of The Galaxy Holiday Special की कोई रिलीज डेट फिक्स नहीं हुई है लेकिन इतना पक्का है कि ये फिल्म दिसंबर 2022 में जरूर रिलीज होगी
Ms. Marvel Release Date In India
MCU के लिए यह फिल्म इसी लिए खास है क्योंकी इसमें Ms. Marvel सुपरहीरोइन का करेक्टर एक मुस्लिम है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और लोगों को काफी पसंद आया है, Ms. Marvel इसी साल 8 जून को रिलीज होने वाली है
Ms. Marvel Hindi Trailer
She Hulk Release Date In India
MCU के खूंखार दैत्य Hulk को अब फीमेल पार्टर्नर मिलने वाली है. MCU ने She Hulk नाम से फिल्म बनाई है जिसमे ब्रूस बेनेट मतलब Hulk भी दिखाई देगा। लेकिन ये फिल्म नहीं 10 एपिसोड्स की वेब सीरीज है जो इसी साल जून में डिस्नी+ हॉटस्टार में रिलीज होगी
She Hulk Trailer
Upcoming DC Movies In 2022:
DC ने मार्च में ही The Batman रिलीज करके लोगों की धड़कने बढ़ा दी हैं. वैसे MCU और DC के फैंस इंटरनेट में हमेशा लड़ते नज़र आते हैं लेकिन DC हो या मार्वल सुपरहीरो फिल्मों को देखने वाले दोनों प्रोडक्श्न हॉउस की फिल्मों को मजे से देखते हैं. और इस बार तो Dwayne Johnson मतलब The Rock भी DC की एंटी-सुपरहीरो फिल्म में दिखने वाले हैं.
Black Adam Release Date In India
Dwayne Johnson Aka The Rock की पहली सुपरहीरो फिल्म Black Adam की रिलीज का सभी इंतज़ार कर रहे हैं. ब्लैक एडम के आने से न सिर्फ सज़ाम बल्कि Superman, Aquaman, Wonder Women और Batman का गला सूखने लगा है. जैसे Man Of Steal में Superman Crypto ग्रह से पृथ्वी में आया था वैसे ब्लैक एडम भी दूसरी दुनिया से आया एक एंटी सुपरहीरो है. जिसका DC के सभी सुपरहीरो से सामना होगा। Black Adam इसी साल 21 अक्टूबर को सिनेमाहॉल्स में रिलीज होगी
Black Adam Trailer
Shazam Fury Of The Gods Release Date In India
Shazam 2: DC यूनिवर्स की सजाम इसी साल रिलीज होने वाली है, खास बात तो ये है कि इस बार फिल्म में और भी ज़्यादा एक्शन और कॉमेडी होने वाली है क्योंकि सज़ाम ने अपने दोस्तों को भी सुपरहीरों बना दिया है. Shazam Fury Of The Gods इसी साल 16 दिसंबर को रिलीज होगी
Shazam 2 Trailer