Sunny Leone पर 29 लाख रूपए के Fraud का आरोप, Crime Branch की टीम कर रही है पूंछताछ

Bollywood Actress Sunny Leone पर Fraud का आरोप लगा है. वे इन दिनों केरल में छुट्टियां मना रहीं थी. लेकिन उनका सामना यहां Kerala Crime Branch

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

Bollywood Actress Sunny Leone पर Fraud का आरोप लगा है. वे इन दिनों केरल में छुट्टियां मना रहीं थी. लेकिन उनका सामना यहां Kerala Crime Branch के अफसरों से हो गया. Sunny Leone पर 29 लाख रूपए की ठगी (Fraud) करने का आरोप है. जिसकी पूंछतांछ घंटों तक Crime Branch के अफसर करते रहें.

Sunny Leone पर किसने Fraud का आरोप

बॉलीवुड अदाकारा सनी लियॉन (Sunny Leone) पर 29 लाख की ठगी का आरोप लगाया गया है. The Hindu में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक़, पेरू मबरूर के रहने वाले आर श्रेयस नाम के श्ख्स ने अभिनेत्री के खिलाफ 29 लाख रुपये की ठगी (Fraud) करने का आरोप लगाया है.

श्रेयस का आरोप है कि सनी लियोनी ने उनसे ये रकम दो इवेंट्स के लिए ली थी, लेकिन उन्होंने इवेंट्स में आने से मना कर दिया. इसी मामले में केरल क्राइम ब्रांच (Kerala Crime Branch) ने एक्ट्रेस को शुक्रवार रात पूछताछ के लिए बुलाया था.

Sunny ने Crime Branch को क्या बताया

Events के सम्बन्ध में Sunny Leone ने क्राइम ब्रांच के सवालों के जबाव दिए. उन्होंने Crime Branch के अफसरों को पूंछतांछ में बताया कि वे कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से Events का हिस्सा नहीं बन पाईं.

उन्होंने बताया कि Organizers ने पांच बार Event को रद्द किया और कहे गए शेड्यूल के अनुसार शो का आयोजन हीं नहीं हुआ.

सनी लियॉन ने क्राइम ब्रांच के अफसरों को बताया कि अगर संयोजक इवेंट को किसी और दिन शेड्यूल करने के लिए तैयार है तो वे उस इवेंट में आने के लिए तैयार है. इस चीज को लेकर शिकायतकर्ता और सनी लियोनी की बात जारी है.

Nora Fatehi का New Song ‘Chhor Denge’ मचा रहा धमाल, #1 पर हो रहा Trend

Front Zip खोल मलाइका ने लगाया Boldness का तड़का, फैंस बोले- मार ही डालेंगी

15 साल की उम्र में Prince Charles को किस कर Padmini Kolhapure ने बटोरी थी सुर्खियां, 21 साल में भागकर रचाई थी शादी

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News