Shilpa ने कहा 22 साल की उम्र में Akshay ने तोड़ी थी वर्जनिटी फिर दिया धोखा और Govinda ने तो...
Shilpa ने कहा 22 साल की उम्र में Akshay ने तोड़ी थी वर्जनिटी फिर दिया धोखा और Govinda ने तो...Akshay और Shilpa की लव स्टोरी एक समय पर बॉलीवुड की सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में शामिल थी। लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हुआ और अक्षय ने ट्विकंल खन्ना से शादी कर ली। शिल्पा और अक्षय की पहली मुलाकात, 1994 में मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के सेट पर हुई थी। उसके साथ 1997 में फिल्म जानवर की शूटिंग के दौरान दोनों के नजदीकियों की खबरें आने लगीं।
Shilpa ने कहा 22 साल की उम्र में Akshay ने तोड़ी थी वर्जनिटी फिर दिया धोखा और Govinda ने तो...
Akshay और Shilpa की लव स्टोरी एक समय पर बॉलीवुड की सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में शामिल थी। लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हुआ और अक्षय ने ट्विकंल खन्ना से शादी कर ली। शिल्पा और अक्षय की पहली मुलाकात, 1994 में मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के सेट पर हुई थी। उसके साथ 1997 में फिल्म जानवर की शूटिंग के दौरान दोनों के नजदीकियों की खबरें आने लगीं।
शिल्पा शेट्टी अक्षय से काफी प्यार करती थीं, लेकिन अचानक से उन्हें पता चला कि अक्षय उन्हें धोखा दे रहे हैं। साल 2000 में शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार के साथ अपनी ब्रेक अप की सच्चाई सबसे सामने रखी थी। इस इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी ने बताया कि अक्षय कुमार जब उनके साथ रिलेशन में थे, उसी वक्त वह ट्विंकल खन्ना को भी डेट कर रहे थे। ये बात शिल्पा को नागवार लगी।
ट्विंकल से अक्षय की नजदीकियों के बाद शिल्पा ने अक्षय से अपने रिश्ते तोड़ लिए। शिल्पा ने कहा की वो अक्षय के प्यार में इस कदर पागल थी की उनके बोलने पर हर चीज़ करती थी लेकिन अक्षय एक साथ कई एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे. रवीना भी मेरे जैसे ही धोखे का शिकार हुई. आज भी जब शिल्पा अक्षय के धोके को याद करती है तो उनका मन पसीज जाता है.
शिल्पा ने कहा की अक्षय ने मुझे कई बार इस्तेमाल किया और अक्षय ने मेरी वर्जनिटी भी तोड़ी थी मै उस वक़्त 22 साल की थी. शिल्पा ने कहा की वो मेरे घर भी आते थे और कई बार तो उनको मैंने लड़कियों के साथ पकड़ा भी था लेकिन बहुत सफाई से वो झूट बोल जाते थे.
शिल्पा ने गोविंदा के बारे में कहा की गोविंदा ने मेरा हर वक़्त साथ दिया वो मेरे दोस्त बनाकर हरदम खड़े रहे. जब मै ब्रेकअप के दर्द से गुजर रही थी गोविंदा ने ही मेरा साथ दिया था. शिल्पा ने कहा की मेरे हाँथ से कई बड़ी फिल्मे चली गई और कई महीनो मैंने खुद को घर में कैद रखा.
शिल्पा की जिंदगी में अब व्यवसायी राज कुंद्रा है और वो उनके साथ बहुत खुद है और अक्षय की बाते कर वो अपना मूड ख़राब नहीं करना चाहती। शिल्पा ने कहा की मै कबका अक्षय को भूल चुकी हु और इस टॉपिक में मै किसी मीडिया कर्मी से बात नहीं करना चाहती।