सैफ के बेटे को शाहरुख की बेटी के लिए नहीं रहा गया...कर डाला कुछ ऐसा काम….
सैफ के बेटे को शाहरुख की बेटी के लिए नहीं रहा गया...कर डाला कुछ ऐसा काम….मुंबई: बॉलीवुड के दो मशहूर एक्टर शाहरुख खान और सैफ अली
सैफ के बेटे को शाहरुख की बेटी के लिए नहीं रहा गया…कर डाला कुछ ऐसा काम….
मुंबई: बॉलीवुड के दो मशहूर एक्टर शाहरुख खान और सैफ अली खान किसी भी परिचय के मोहताज़ नहीं है. बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख इन दिनों फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त है. वही दूसरी तरफ सैफ अली खान ने हाल ही में वेब सीरीज तांडव में काम किया था. हलाकि ये सीरीज विवादों में घिरी हुई है जिस कारण इसका अच्छा खासा विरोध हो रहा है.
जब राजेश खन्ना ने अपनी बेटी ट्विंकल खन्ना से कहा एक समय में 4 बॉयफ्रेंड बनाओ, साथ में ट्विंकल को शराब भी पिलाई थी…
आपको बता दे की सोशल मीडिया में हमेशा एक्टिव रहने वाली शाहरुख की बेटी सुहाना खान आए दिनों यूजर्स के गुस्से का शिकार भी होती है. वही उनकी तारीफ करने वालो की भी कोई कमी नहीं है. आपको बता दे की लगभग 6 महीने पहले सुहाना के फेस के कलर को लेकर यूजर्स उन्हें भरा बुला कह रहे थे.
इस बीच लगातार कलर के हो रहे विवाद ने तूल पकड़ लिया और सुहाना के सपोर्ट में सैफ अली खान के बेटे समेत कई बड़े एक्ट्रेस और एक्टर गए थे. आपको बता दे की एब्राहिम अली खान ने यूजर्स को जवाब देते हुए कहा की किसी के कर का मजाक उड़ाने वाले तुम कौन हो. आपको बता दे की इब्राहिम सुहाना के करीबी दोस्त भी है.
बिग बाॅस 14 : सलमान खान पर भड़के अभिनव शुक्ला, कहा-मुझे अभी के अभी घर जाना है!
अर्जुन और मलाइका को देख भड़के लोग, कहने लगे इन्हे चप्पल से मारो…