Mann Kee Awaaz Pratigya Season-2 में माँ के रूप में नजर आएँगी पूजा गौर, लेंगी सज्जन सिंह से बदला

बॉलीवुड में जैसे फिल्मे मशहूर हो जाती है वैसे ही एक सीरियल 'मन की आवाज प्रतिज्ञा'. जो एक समय हर युवा और बुजुर्गो के जवान में था. उस दौर में कोई भी परिवार हो बिन 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' देखे उसने दिन पूरा नहीं होता था.  देशभर में सभी दर्शकों के बीच मन की आवाज प्रतिज्ञा के सीजन 1 (Mann Kee Awaaz Pratigya Season-1) को बहुत पसंद किया गया था।

Update: 2021-03-11 17:05 GMT

बॉलीवुड में जैसे फिल्मे मशहूर हो जाती है वैसे ही एक सीरियल 'मन की आवाज प्रतिज्ञा'. जो एक समय हर युवा और बुजुर्गो के जुबान में था. उस दौर में कोई भी परिवार हो बिन 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' देखे उसने दिन पूरा नहीं होता था.  देशभर में सभी दर्शकों के बीच मन की आवाज प्रतिज्ञा के सीजन 1 (Mann Kee Awaaz Pratigya Season-1) को बहुत पसंद किया गया था।

मन की आवाज प्रतिज्ञा के सीजन-2 (Mann Kee Awaaz Pratigya Season-2) की घोषणा से प्रसंशक और इस शो केएक्टर्स सभी मानो सातवें आसमान में हैं और बहुत उत्साहित हैं। अभिनेत्री पूजा गौर (Pooja Gor)  इस नई सीरीज में एक मां के रूप में वापसी कर रही हैं, जिसके लिए उन्होंने अपने घर में किए गए कई ख़ास प्रयासों के बारे में बताया।

पूजा गौर कहती हैं, ' पर्दे पर मां का किरदार निभाना मुश्किल भरा और एक अतिरिक्त चुनौती के समान था। हम वास्तव में कभी भी मां की भावनाओं की गहराई तक नहीं समझते हैं, लेकिन मैंने इस किरदार के लिए अपनी मां की मदद ली ताकि बिना किसी हिचक के मैं आसानी से इसे निभा सकूं।

मेरी मां को मेरे आस-पास होने को लेकर आश्चर्य होता था क्योकि मैं उनके बारे में हर उन चीजों को लेकर सवाल पूछती थी जो उनके अंदर स्वाभाविक रूप से आती थीं। इस किरदार को निभाने के लिए मां की भावनाओं को समझना सबसे ज्यादा जरुरी था और मैं भाग्यशाली हूं कि मेरी मां ने इस पूरी तैयारी में मेरा मार्गदर्शन किया। यह शो 15 मार्च से रात 8.30 बजे से स्टार भारत में शुरू हो रहा है।

Similar News