Madhuri Dixit ने कहा- कोविड-19 के दौर में हर व्यक्ति के घर में होनी चाहिए यह चीजें
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने इस कोरोना के दौर में एक जरूरी वीडियो साझा किया है। वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया कि देशभर में फैले कोरोना महामारी के बीच लोगों को कुछ जरूरी चीजें घर में जरूर रखनी चाहिए।
कोरोना की दूसरी लहर सबकी नींदें उड़ा रखी हैं। आए दिन इस वायरस की चपेट में लोग आ रहे हैं। कोरोना के केसों में कमी आए इसके लिए सरकारें लगातार लोगों को सतर्क रहने, सोशल डिस्टेसिंग मेंटेन करने, मास्क लगाने, सेनेटाइजर करने आदि की अपील कर रही है। बावजूद इसके केसों में कमी नहीं आ रही हैं।
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने वीडियो के माध्यम से बताया है कि कोविड के दौर में हर घर में इन चीजों का होना बेहद जरूरी है। जिसमें हैण्ड सेनेटाइजर, थर्मामीटर, आॅक्सी मीटर, हैण्ड ग्लब्स, मास्क आदि शामिल है। एक्ट्रेस द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक्ट्रेस के ढेर सारे फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।