कियारा आडवाणी ने तंग होकर किया बड़ा खुलासा, कहा-रात भर फ़ोन करते थे वरुण धवन, फिर मै....

कियारा आडवाणी ने तंग होकर किया बड़ा खुलासा, कहा-रात भर फ़ोन करते थे वरुण धवन, फिर मै....मुंबई: बॉलीवुड के माने-जाने एक्टर वरुण धवन इन

Update: 2021-02-16 06:41 GMT

कियारा आडवाणी ने तंग होकर किया बड़ा खुलासा, कहा-रात भर फ़ोन करते थे वरुण धवन, फिर मै….

मुंबई: बॉलीवुड के माने-जाने एक्टर वरुण धवन इन दिनों फिल्म जुग-जुग जियो की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी भी मौजूद हैं जानकारी के मुताबिक अभी हाल ही में कियारा ने खुलासा करते हुए कहा कि वरुण धवन उन्हें रात को फोन किया करते थे।

Full View Full View Full View

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म जुग-जुग जियो के पहले वरुण धवन और सारा अली खान फिल्म 'कुली नंबर 1' में नजर आने वाले हैं. इस दौरान सारा ने कहा कि इस फिल्म से उन्हें बहुत ही लगाव है। साथ ही यह भी कहा कि इस फिल्म के पहले गोविंदा और करिश्मा कपूर ने लीड किया था।

हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान कियारा आडवाणी ने बताया कि वरुण के फोन करने का कारण सिर्फ और सिर्फ नोट्स एक्सचेंज है. आप इसे गलत तरीके से ना लें।

जब गर्लफ्रेंड के साथ पकडे गए थे कार्तिक आर्यन, फिर कह दिया मेरी बहन है, उसके बाद जो हुआ…

हालांकि वरुण के मिडनाइट में आ रहे कॉल को देख थोड़ा हैरानी जरूर हो गई थी लेकिन इसके बाद जब नोट्स एक्सचेंज के बारे में वरुण के द्वारा कहा गया तो उन्हें जाकर कुछ राहत मिली।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वरुण धवन और नीतू कपूर सहित कई लीड एक्टर करोना संक्रमित पाए गए थे.जिसके बाद में ही शूटिंग रोकनी पड़ी थी वही अभी सभी ने कोरोना को मात देकर फिर फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

अपने हिट गानों पर गोविंदा ऐसे किया डांस, वजह जानकार आप भी हो जायेगे रोमांचित

Saif के बेटे Taimur Ali Khan ने 4 साल की उम्र में कर डाला कुछ ऐसा की बॉलीवुड सहित देशभर में मचा हड़कंप…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News