बप्पी लाहिरी की मौत Obstructive Sleep Apnea से हुई, ये कैसी बीमारी है, क्यों होती है, कैसे बचा जाए
How Bappi Lahiri Died: बप्पी दा को Obstructive Sleep Apnea था उनकी मौत सिर्फ 69 की उम्र में हो गई
How Bappi Lahiri Died: देश के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) की मौत मंगलवार की रात करीब 11;45 को हो गया. सिर्फ 69 की उम्र में उनकी मौत ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया ( Obstructive Sleep Apnea) से हो गई। उनकी मौत से पूरे देश और इंडियन सिनेमा इंडस्ट्री को गहरा दुःख पंहुचा है। वो गोल्ड मैन ऑफ़ इंडिया कहलाते थे.
बप्पी दा की मौत की वजह एक बड़ी कॉमन बीमारी से हुई है जिसे Obstructive Sleep Apnea कहा जाता है। इस बीमारी को हिंदी में बाधक निंद्रा अश्वसन कहा जाता है। डॉक्टर्स ने बताया की उन्हें कई तरह की बीमारियां थी लेकिन उनकी मौत का कारण OSA ही है। आखिरी बार बप्पी लेहरी सलमान खान के सह बिगबॉस सीजन 15 में अपने पोते स्वस्तिक के गाने बच्चा पार्टी को प्रमोट करते वक़्त देखा गया था।
Obstructive Sleep Apnea कैसी बीमारी होती है
OSA एक ऐसी बीमारी है जो कई लोगों में कॉमन है, इस बीमारी से ग्रसित लोगों को नींद में सांस लेने में दिक्क्त होती है। कुछ पलों के लिए पीड़ित सांस नहीं ले पाता है और बाद में सांस वापस आने लगती है। कभी-कभी सांस वापस नहीं आती और इंसान दम घुटने से मर जाता है।
Obstructive Sleep Apnea कैसे होता है
किसी भी व्यक्ति को यह बीमारी तब होती है जब गले के कोमल ऊतकों को सहारा देने वाली मांसपेशियां जैसे जीभ और सॉफ्ट पैलेट काम करना बंद कर देती हैं. गले से सांस फेफड़ों तक पहुंचाने वाला वायु मार्ग छोटा हो जाता है। और जब बीमारी पूरी तरह इंसान को अपनी चपेट में ले लेती है तब वायुमार्ग पूरी तरह बंद हो जाता है।
OSA से कई और बीमारियां हो सकती है
अगर OSA का सही वक़्त में इलाज न हो तो यह अन्य कई बिमारियों को जन्म देता है जैसे हाइपरटेंशन, दिल की बीमारी, स्ट्रोक, डायबटीज, पलमनरी हाइपरटेंशन।
कैसे पता करें की Obstructive Sleep Apnea हो रहा है
Obstructive Sleep Apnea से ग्रसित लोगों को नींद में सांस लेने में तकलीफ होती है, ज़्यादा खर्राटे लेना भी एक लक्षण है, इससे शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है। दिन में खूब थकान होती है और रात में कई बार सांस ना लेने के चलने नींद टूटती है। इसके कई लक्षण है जैसे तेज़ खर्राटे लेना, हांफना, सांस ना आना, नाक से सांस लेने पर आवाज आना, सोते वक़्त सांस लेने में दिक्क्त होना।
Obstructive Sleep Apnea का इलाज कैसे करें
सबसे पहले डॉक्टर को दिखाएं गूगल बाबा के भरोसे मत रहें, डॉक्टर अपने हिसाब से दवाई देगा तो सब ठीक हो जाएगा। सही समय में उपचार हो गया तो अच्छी बात है.