इस सुपरस्टार के सबसे बड़े प्रशंसक हैं गोविंदा, ऋतिक, तो सलमान मानते हैं अपना गुरू

गोविंदा बाॅलीवुड के सबसे पाॅपुलर स्टारों में से एक हैं। उनके अभिनय एवं डांस की आज भी लोग काॅपी करते हुए सहज ही देखे जा सकते हैं। तो वहीं डांस में मामले में ऋतिक रोशन की भी गिनती सबसे पहले की जाती हैं। हालांकि ऋतिक एवं गोविंदा दोनों सितारे अपने-अपने दौर के कमाल के डांसर थे।

Update: 2021-03-01 23:09 GMT

गोविंदा बाॅलीवुड के सबसे पाॅपुलर स्टारों में से एक हैं। उनके अभिनय एवं डांस की आज भी लोग काॅपी करते हुए सहज ही देखे जा सकते हैं। तो वहीं डांस में मामले में ऋतिक रोशन की भी गिनती सबसे पहले की जाती हैं। हालांकि ऋतिक एवं गोविंदा दोनों सितारे अपने-अपने दौर के कमाल के डांसर थे। गोविंदा जहां 90 के दशक में अपने डांस मूव्स से लोगों को जमकर दीवाना बनाया तो वहीं न्यू जनरेशन पीपल के डांसिंग स्टार ऋतिक रोशन हैं। ज्यादातर यंग पीपल ऋतिक के डांस स्टेप को फालों करते है। गोविंदा एवं ऋतिक रोशन दोनों सितारों के दुनियाभर में फैंस हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं ये दोनों स्टार किस सुपरस्टार के फैंस नहीं तो चलिए जानते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गोविंदा एवं ऋतिक दोनों ही सितारे धर्मेन्द्र के सबसे बड़े प्रशंसक हैं। ऋतिक जहां धर्मेन्द्र का एक बड़ा सा पोस्टर अपने घर पर लगा रखा है तो वहीं गोविंदा उनके दीवाने हैं। रिपोर्ट्स की माने तो गोविंदा धर्मेन्द्र जैसा सुन्दर बेटा चाहते थे। जब उनकी पत्नी गर्भवती थी तो उन्होंने अपनी पत्नी को एक धर्मेन्द्र की तस्वीर दी थी। इसके पीछे उनकी मंशा थी कि उनका बेटा धर्मेन्द्र जैसा हैण्डसम पैदा हो। जब इस बात की जानकारी धर्मेन्द्र को पता चली तो वह खूब रोए थे। 

इन दोनों सितारों के अलावा बाॅलीवुड के दबंग खान भी धर्मेन्द्र के दीवाने हैं। वह उन्हें अपना आइडल मानते हैं। धर्मेन्द्र को सलमान अपने पैरेट्स जैसा दर्ज देते हैं। तो वहीं धर्मेन्द्र सलमान को खूब प्यार करते हैं। कहा जाता है कि सलमान की फिल्म प्यार किया तो डरना में धर्मेन्द्र ने इसी शर्त पर काम किया था कि वह एक भी फिल्म सलमान से नहीं लेंगे। धर्मेन्द्र यही नहीं सलमान को अपने जवानी के दिनों में भी देखते हैं। वह कहते है कि सलमान का एटीट्यूट ठीक वैसा ही है जैसा उनका जवानी के दिनों में हुआ करता था। 

धर्मेन्द्र हैं इनके दीवाने

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जहां बाॅलीवुड के बड़े-बड़े सितारे सहित दुनियाभर में धर्मेन्द्र के दीवाने हैं। तो वहीं धर्मेन्द्र भी दिलीप कुमार के दीवाने हैं। कहा जाता है कि दिलीप कुमार को वह अपना आइडिल एवं गुरू मानते हैं। वह अक्सर उनके बंगले में उनसे मिलने जाते रहते हैं। जब वह जाते हैं वह उनके पैरो के पास ही बैठते हैं। तो वहीं दिलीप कुमार भी धर्मेन्द्र की चमक-दमक से काफी प्रभावित थे। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वह अगले जन्म में धर्मेन्द्र जैसी शख्सियत पाना चाहते हैं। 

खबरों की माने तो धर्मेन्द्र फिल्मों में आने का निर्णय दिल्लगी फिल्म को देखकर किया था। वह सुरैया की फिल्म से इतना प्रभावित हुए थे कि वह 40 मील तक पैदल चलकर उनकी फिल्में देखने जाते थे। इतना ही नहीं धर्मेन्द्र लगातार 40 दिनों तक 40 बार फिल्म दिल्लगी को देखा था। इस फिल्म को देखने के बाद ही उन्होंने फिल्मों में आने का निर्णय और फिर पंजाब से मुम्बई के लिए निकल पड़े।

जहां कई दिनों तक भूखे एवं पैदल चलकर डायरेक्टरों के यहां काम मांगा करते थे। कहा जाता है कि धर्मेन्द्र की पर्सनाल्टी को देखकर निर्माता यह कह देते थे कि तुम हीरो नहीं बल्कि किसी अखाड़े जाओ वहां पहलवानी करों। लेकिन धर्मेन्द्र ने हार नहीं मानी और संघर्ष करते। धीरे-धीरे उन्हें फिल्में मिलना शुरू हुई और एक समय वह बाॅलीवुड दिग्गज स्टारों में शुमार हो गए। 

परिणीति चोपड़ा इस स्टार की है दीवानी, 18 साल की उम्र कर चुकी है पहला किस

नोरा फतेही कभी करती थी इस शख्स से बेइंतहा मोहब्बत, मिला था प्यार में धोखा, आज करती है पहचानने से इंकार

   Akshay की Atrangi Re तो अमिताभ की Jhund फिल्म की आई रिलीज डेट, इस दिन होगी रिलीज

 

Similar News