बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान पर दर्ज हुई एफआईआर, कारण जान रह जाएंगे दंग..

BOLLYWOOD NEWS: बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) के खिलाफ बीएमसी ने कोविड-19 नियमों के उल्लंघन का केस दर्ज करवाया है। मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर (FIR) में गौहर पर कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद नियमों का उल्लंघन करते हुए बाहर घूमने और शूटिंग करने का आरोप है।

Update: 2021-03-16 18:02 GMT

BOLLYWOOD NEWS: बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) के खिलाफ बीएमसी ने कोविड-19 नियमों के उल्लंघन का केस दर्ज करवाया है। मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर (FIR) में गौहर पर कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद नियमों का उल्लंघन करते हुए बाहर घूमने और शूटिंग करने का आरोप है।

बीएमसी (BMC) ने बयान में कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइंस के नियम सभी लोगों पर समान रूप से लागू होंगे। ऐसे में हम आग्रह करते हैं कि सभी वायरस को हराने में हमारा साथ दें। एक्ट्रेस पर आरोप लगा है कि संक्रमित होने के बावजूद वे फिल्म की शूटिंग में शामिल हुई थी।

जानकारी के मुताबिक, गौहर ने 11 मार्च को मुंबई में कोविड टेस्ट करवाया था। टेस्ट के बाद वे सीधे दिल्ली चली गईं थी और वहां एक और टेस्ट 12 मार्च को करवाया था। मुंबई वाली रिपोर्ट में वे कोरोना पॉजिटिव मिली थी, लेकिन दिल्ली वाली रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

Similar News