Drugs Case: 4 साल पुराने ड्रग्स केस में रकुल प्रीत, रवि तेजा, राणा दग्गुपति समेत 10 हस्तियों को ED ने जारी की नोटिस

2017 के एक ड्रग्स केस में बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत, टॉलीवुड अभिनेता रवि तेजा, राणा दग्गुपति समेत 10 हस्तियों को ईडी की तरफ से नोटिस जारी की गई है.

Update: 2021-08-26 13:45 GMT

Drugs Case: 4 साल पुराने ड्रग्स केस में रकुल प्रीत, रवि तेजा, राणा दग्गुपति समेत 10 हस्तियों को ED ने जारी की नोटिस

Tollywood Drugs Case: बॉलीवुड (Bollywood Drugs Case) के बाद अब टॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी ड्रग्स मामले में फंसते हुए नजर आ रहें हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रकुल प्रीत सिंह, रवि तेजा, राणा दग्गुपति समेत 10 हस्तियों को 4 साल पुराने एक ड्रग्स मामले में नोटिस जारी की है. 

बता दें 2017 में तेलंगाना आबकारी और निषेध विभाग (Telangana Excise and Prohibition Department) ने ₹30 लाख की दवाओं को जब्त करने के बाद 12 मामले दर्ज किए थे. इसमें 11 मामलों में नशा तस्करों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की गई थी. अब आबकारी विभाग के इस कार्रवाई को आधार बनाकर ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है. 

ईडी के एक अधिकारी ने एक अंग्रेजी समाचार को बताया है कि 2017 में तेलंगाना आबकारी और निषेध विभाग (Telangana Excise and Prohibition Department) ने ₹30 लाख की दवाओं को जब्त करने के बाद 12 मामले दर्ज किए थे. इसमें 11 मामलों में नशा तस्करों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की गई थी. इसमें से ज्यादातर निचले स्तर के ड्रग तस्कर हैं. हमने आबकारी अधिकारियों को गवाह के तौर पर बुलाया है. इसी तरह, जब तक हमें सबूत नहीं मिलते, तब तक टॉलीवुड हस्तियों को गवाह माना जाएगा. जांच में उनके नाम सामने आए हैं.

इन टॉलीवुड हस्तियों के नाम शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टॉलीवुड के रवि तेजा, रकुल प्रीत, राणा दग्गुपति, चार्मी कौर, नवदीप, मुमैथ खान, नंदू, तरुण और तनिश जैसी हस्तियों को जांच और बयान के लिए बुलाया गया है. इनके अलावा फिल्म निर्माता पुरी जगन्नाथ और रवि के ड्राइवर को भी तलब किया है. 

कब किन्हे बुलाया गया

रकुल को 6 सितंबर को, राणा को 8 सितंबर को और रवि को 9 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है. मुमैथ खान को नवंबर में पेश होने के लिए कहा गया है जबकि फिल्म निर्माता पुरी को 31 अगस्त को पेश होना है.

बता दें 2017 में एक विशेष जांच दल ने टॉलीवुड हस्तियों सहित 62 संदिग्धों के बाल और नाखून के सैंपल लिए थे, लेकिन एसआईटी ने इस मामले में कुछ भी खुलासा नहीं किया.

Tags:    

Similar News