अब हमारे बीच नहीं रहे महान फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार, 29 जून से थे अस्पताल में भर्ती

Actor Dilip Kumar Death News :  हिन्दी सिनेमा जगत के महान कलाकर दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ( Veteran Actor Dilip Kumar) अब हमारे बीच नहीं रहे। फिल्मी दुनिया में अपना अलग मुकाम बनाने वाले अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को सांस लेने मे तकलीफ होने पर उन्हे 29 जून की देर रात हिंदुजा अस्तपाल के आईसीयू में एडमिट किया गया था। इस समय दिलीप कुमार की उम्र 98 साल के आसपास थी। 

Update: 2021-07-07 09:17 GMT

Actor Dilip Kumar Death News :  हिन्दी सिनेमा जगत के महान कलाकर दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ( Veteran Actor Dilip Kumar) अब हमारे बीच नहीं रहे। फिल्मी दुनिया में अपना अलग मुकाम बनाने वाले अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को सांस लेने मे तकलीफ होने पर उन्हे 29 जून की देर रात हिंदुजा अस्तपाल के आईसीयू में एडमिट किया गया था। इस समय दिलीप कुमार की उम्र 98 साल के आसपास थी। 

दिलीप कुमार (Dilip Kuamar) के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी (Faizal Farooqui) ने बुधवार सुबह एक ट्विटर से जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा कि बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साब हमारे बीच नहीं रहे। सुबह 7.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्हे कई बार अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। हाल के दिनों में उनके फेफडे में पानी आ जाने से उन्हे अस्पताल में 6 जून को  भर्ती किया गया था। 5 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे। बाद में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।

6 दशकों तक शानदार काम

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेतरीन फिल्में दीं। सिनेमा जगत के अन्य एक्टर भी दिलीप कुमार के एक्टिंग का लोहा मानते थे। दिलीप कुमार करीब 6 दशकों तक शानदार काम किया। उनकी हिट फिल्मों में आज भी देवदास, नया दौर, मुग़ल-ए-आज़म, गांगा-जमुना, क्रांति और कर्मा को काफी पसंद किया जाता है।

Similar News