देशी गर्ल Priyanka Chopra ने खोला विदेश में रेस्टोरेंट, मिलेंगी इस तरह की बेहतरीन चीज़े

Bollywood News: बॉलीवुड (Bollywood) और हॉलीवुड (Hollywood) एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का न्यूयार्क स्थित रेस्टोरेंट देखने में जितना शानदार है, उनका मेन्यू उससे भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग है। देशी गर्ल अपने विदेशी रेस्टोरेंट में लोगों को इंडियन जायके से रूबरू करवाने वाली हैं।

Update: 2021-03-26 16:06 GMT

Bollywood News: बॉलीवुड (Bollywood) और हॉलीवुड (Hollywood) एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का न्यूयार्क स्थित रेस्टोरेंट देखने में जितना शानदार है, उनका मेन्यू उससे भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग है। देशी गर्ल अपने विदेशी रेस्टोरेंट में लोगों को इंडियन जायके (Indian Flavors) से रूबरू करवाने वाली हैं।

रेस्टोरेंट की ऑफीशियल ओपनिंग 26 मार्च को है। इससे पहले उनकी फैमिली के लोग और फ्रेंड्स वहां जाकर डिशेज का मजा ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर यहां की तस्वीरें छाई हुई हैं।

प्रियंका चोपड़ा के रेस्टोरेंट के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज हैं। इसमें कुछ स्पेशल डिशेज दिखाई दे रही हैं। इसमें गोलगप्पा, टकीला पानीपूरी, क्रैब पूरी, गोट चीज समोसा, एज्ड शेडार डोसा, कोकोनट चटनी (Golgappa, Tequila Panipuri, Crab Puri, Goat Cheese Samosa, Edged Cheddar Dosa, Coconut Chutney) जैसी कई मजेदार डिशेज हैं।

प्रियंका चोपड़ा के करीबी उनके सोना न्यूयॉर्क रेस्टोरेंट की काफी तारीफ कर रहे हैं। पीसी ने यह रेस्टोरेंट अपने दोस्त मनीष गोयल के साथ शुरू किया है।

Similar News