Bollywood Breaking : Anushka-Virat के साथ हुआ है धोखा? सेलिब्रिटी होने का भरना पड़ा खामियाज़ा...

Bollywood Breaking: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अपनी बेटी 'वामिका कोहली (Vamika Kohli)' को लेकर सोशल मीडिया में छाए हुए है. जानकारी के मुताबिक जब से वामिका का जन्म हुआ है. विराट को खुद के लिए टाइम नहीं मिल पा रहा है. अभी हाल ही में अनुष्का और विराट को एयरपोर्ट में देखा गया था. जहां अनुष्का और विराट पैपराजी से बचते नजर आ रहे थे. 

Update: 2021-03-24 16:41 GMT

Bollywood Breaking: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अपनी बेटी 'वामिका कोहली (Vamika Kohli)' को लेकर सोशल मीडिया में छाए हुए है. जानकारी के मुताबिक जब से वामिका का जन्म हुआ है. विराट को खुद के लिए टाइम नहीं मिल पा रहा है. अभी हाल ही में अनुष्का और विराट को एयरपोर्ट में देखा गया था. जहां अनुष्का और विराट पैपराजी से बचते नजर आ रहे थे. 

ये है मामला

रिपोर्ट्स के मुताबिक जबसे वामिका का जन्म हुआ है तब से अनुष्का और विराट वामिका को मीडिया की नजरो से बचा रहे है. वामिका के जन्म के बीच विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया और पत्रकारो से साफ़ तौर पर कह दिया था की वो अपने बच्ची की फोटो सोशल मीडिया में शेयर नहीं करेंगे। और न ही वामिका की कोई फोटो और वीडियो फैंस को देंगे। 

भले अनुष्का और विराट ने अपने बेटी वामिका को सभी के नजरो से बचा रखा हो. फिर भी फैंस अब इन दोनों से ज्यादा वामिका पर इंट्रेस्ट बना रहे है. 

नहीं हो पाई वामिका की मुंह दिखाई 

हर जगह वामिका के मुँह दिखाई की चर्चा हो रही है की आखिरकार कब अनुष्का और विराट अपने बेटी वामिका का चेहरा मीडिया के सामने लाएंगे। लेकिन अभी तक अनुष्का और विराट अपने बेटी को सभी की नजरो से बचा रहे है. फैंस वामिका की एक जलक पाने को उत्सुक है. वही अनुष्का और विराट ने साफ़ तौर से फोटो मीडिया को लेने से मना कर दिया है. 

पापा विराट लगे बेटी की सेवा में 

रिपोर्ट्स के मुताबिक ​​​​​​​मीडिया की नजर से वामिका को बचाने के लिए विराट को खुद कुली बनना पड़ा. जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट में अनुष्का वामिका को अपने गोदी में ली हुई है. वही पापा विराट अनुष्का और वामिका के सामान को खुद पकडे नजर आ रहे है. पैपराजी के नजर से बचाने के लिए अनुष्का अपनी बेटी वामिका को छुपा कर ले जा रही है. 

Similar News