बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी को भी हुआ कोरोना, कहा- 'दुर्भाग्य से मैं...'

बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी को भी हुआ कोरोना, कहा- 'दुर्भाग्य से मैं... 'कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। रोज इसकी संख्या में इजाफा

Update: 2021-02-16 06:32 GMT

बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी को भी हुआ कोरोना, कहा- 'दुर्भाग्य से मैं...'

कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। रोज इसकी संख्या में इजाफा हो रहा है अब बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी ने बताया कि उन्हें भी कोरोना हो गया है। उन्होने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। आफताब ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फैंस को बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

एक्टर आफताब शिवदासानी ने पोस्ट कर लिखा, 'हैलो एवरीवन, उम्मीद करता हूं आप सभी फिट और अच्छे हैं और अपना ख्याल रख रहे हैं. हाल ही में मुझे ड्राई कफ और हल्के फीवर के लक्षण नजर आए और मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया. दुर्भाग्य से इसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है और मैं डॉक्टर्स के मेडिकल सुपरविजन में हूं और मुझे 'होम क्वॉरंटीन' की सलाह दी गई है.' अभिनेता ने अपने करीबी संपर्क में रहने वालों को जांच कराने की रिक्वेस्ट की.

पोस्ट लिखकर कही बताई ये बात

आफ़ताब ने कहा, 'जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि अपना कोरोना टेस्ट करवा लें और खुद को सुरक्षित रखे. मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहें. आपके समर्थन और प्यार से मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा. मैं जल्द ठीक होकर पहले की तरह हो जाऊंगा.

ड्रग्स मामला: सैफ अली की बेटी सारा सहित रिया ने लिए 25 लोगों के नाम, न्यूज़ पढ़ दंग रह जाएंगे आप…

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी

जुड़ें:  FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News