Surekha Sikri Passes Away : 75 वर्ष उम्र में बालिका वधु फेम अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का निधन, इन सीरियल एवं फिल्म निभाया किरदार

Surekha Sikri Passes Away : फेमस अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का निधन हो गया है। सुरेख 75 वर्ष की थी। वह लम्बे समय से बीमार चल रही थी।

Update: 2021-07-16 11:23 GMT

Surekha Sikri Passes Away : फेमस अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का निधन हो गया है। सुरेख 75 वर्ष की थी। वह लम्बे समय से बीमार चल रही थी। 16 जुलाई की सुबह उन्होंने मुम्बई में आखिरी सांस ली। उनके निधन से अभिनय की दुनिया के सितारों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से ढेर सारे कलाकार अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

ब्रेन स्ट्रोक से थी पीड़ित

बालिका वधू सीरियल में दादी सा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सुरेखा सीकरी को साल 2020 में ब्रेक स्ट्रोक का झटका लगा। जिससे उनका शरीर पैरालाइज्ड हो गया था। वह शूटिंग के दौरान गिर पड़ी थी। उस वक्त उन्होंने इलाज के लिए लोगों से मदद भी मांगी थी। 

इन सीरियल एवं फिल्म में किया काम

सुरेखा सीकरी अब तक बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही कई सीरियल में भी काम कर चुकी हैं। जिसमें तमस, सरफरोश, बधाई हो, जुबैदा, घोस्ट जैसी कई फिल्में शामिल हैं। फिल्मों के अलावा वह सीरियल में शानदार किरदार निभाने के लिए भी फेमस है। जिसमें बनेगी अपनी बात, सीआईडी, सात फेरे, एक था राजा एक थी रानी शामिल है।

सुरेखा मूलतः उत्तर प्रदेश से थी। बचपन उनका अल्मोड़ा एवं नैनीतल में बीता। पिता एयरफोर्स में थे, जबकि मां टीचर थी। सुरेखा स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की थी। सुरेखा को तीन बार बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

Similar News