अमृता सिंह 3 प्यार में पड़ी, 12 साल छोटे सैफ से साथ की शादी, फिर भी रह गई अकेली
अमृता सिंह दो बच्चों की मां हैं। वह जब कैरियर के पीक पर थी तब उन्होंने 12 साल छोटे सैफ अली खान के साथ शादी की। शादी के बावजूद आज वह
अमृता सिंह 3 प्यार में पड़ी, 12 साल छोटे सैफ से साथ की शादी, फिर भी रह गई अकेली
अमृता सिंह दो बच्चों की मां हैं। वह जब कैरियर के पीक पर थी तब उन्होंने 12 साल छोटे सैफ अली खान के साथ शादी की। शादी के बावजूद आज वह अकेली हैं। अमृता सिंह ने डेब्यु सनी देओल के साथ फिल्म बेताब से किया था। इसके बाद फिर वह एक बार सनी देओल के साथ फिल्म सनी में नजर आई। इस फिल्म में खास बात यह रही कि उनकी सास शर्मिला टैगोर भी उनकी इस फिल्म में नजर आई। जो बाद में उनकी सास बनी। कहा जाता है कि फिल्म बेताब में अमृता सिंह को धर्मेन्द्र ने कास्ट किया था।
यह फिल्म जब रिलीज हुई तो सुपरहिट साबित हुई। अमृता सिंह एक बार नहीं बल्कि तीन बार प्यार में पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमृता सिंह का नाम कभी विनोद खन्ना के साथ जुड़ा तो कभी रवि शास्त्री तो कभी सनी देओल के साथ। इस दौरान सनी देओल शादीशुदा थे। लेकिन बहुत लोग ही जानते थे कि उनकी शादी हो चुकी थी। कहा जाता है कि सनी ने अपनी शादी बात सभी से छिपाकर रखी थी।
श्रद्धा कपूर की शादी की खबरों के बीच पिता शक्ति कपूर ने दिया यह रिएक्शन, जानिए…
माना जाता है कि उस समय अगर किसी हीरो की शादी हो जाती थी तो उनका करियर खत्म माना जाता था। शायद यही वजह रही कि सनी देओल ने शादी की बात सबसे छिपाकर रखी थी। खबरों की माने तो अमृता सिंह अमिताभ बच्चन की बड़ी फैन हैं। हालांकि कई फिल्मों में वह अमिताभ बच्चन के साथ काम भी किया हैं। हालांकि साल 1991 में जब अमृता सिंह बाॅलीवुड में टाॅप की अभिनेत्री थी तभी उन्होंने 12 साल छोटे सैफ से शादी कर ली।
श्रुति हासन निजी जिंदगी को रखना चाहती है सीक्रेट,रिलेशनशिप की ओर ऐसे दिया हिंट
इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए। सारा अली खान एवं इब्राहिम अली खान। सारा जहां फिल्मों में डेब्यु कर चुकी हैं। तो वहीं बेटा इब्राहिम अभी फिल्मों से दूर हैं। अमृता सालों पहले पति सैफ से तलाक ले चुकी हैं और वह अपने बच्चों के साथ ही रहती हैं। शादी के बाद अमृता सिंह फिल्मों में अभिनय करना भी छोड़ दिया है और अपने के साथ हैप्पी लाइफ इंज्वाॅय कर रही हैं।