RRR मूवी से आलिया का सामने आया Firts लुक, इस किरदार में आएगी एक्ट्रेस

RRR मूवी से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का पहला लुक आज रिलीज किया गया। तस्वीर में आलिया हरी साड़ी में पोज देते हुए नजर आई। तस्वीर में आलिया बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। ग्रीन साड़ी उन पर खूब जम रही हैं। हर कोई उनके लुक की तारीफ कर रहा है।

Update: 2021-03-15 16:36 GMT

RRR मूवी से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का पहला लुक आज रिलीज किया गया। तस्वीर में आलिया हरी साड़ी में पोज देते हुए नजर आई। तस्वीर में आलिया बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। ग्रीन साड़ी उन पर खूब जम रही हैं। हर कोई उनके लुक की तारीफ कर रहा है। तस्वीर को सोशल मीडिया में शेयर करते हुए कैप्शन में आलिया (Alia Bhatt) ने लिखा कि आरआरआर मूवी की पहला लुक आज सीता का रिलीज किया गया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

 

बता दें कि अपने कैप्शन से आलिया (Alia Bhatt) ने यह साफ कर दिया है कि वह RRR फिल्म में सीता का रोल निभाने वाली हैं। इस फिल्म को लेकर आलिया काफी दिनों से सुर्खियों में थी। लगभग दो से तीन माह पहले फिल्म सड़क रिलीज के दौरान यह खबर आई थी कि आलिया फिल्म RRR से रिप्लेस हो गई है। लेकिन यह खबर बाद में महज एक अफवाह निकली। बता दें कि आलिया के पास इस समय एक से बढ़कर एक बिग बजट की फिल्में हैं।

जिसमें गंगूबाई काठियाबाड़ी, ब्रम्हास्त्र, RRR जैसी फिल्में शामिल हैं। फिल्म आरआरआर एक बिग बजट की फिल्म हैं। जिसे निर्देशित एसएस राजामौली कर रहे हैं। एसएस राजामौली फिल्म बाहुबली के लिए जाने जाते हैं। जिसे उन्होंने काफी बड़े पैमाने पर तैयार की थी। इस फिल्म ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में जमकर अपना डंका बजाया था। बाहूबली के बाद अब एक बार फिर से एसएस राजामौली आरआरआर फिल्म को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म में दो बाॅलीवुड के स्टार हैं तो दो साउथ हैं। बाॅलीवुड से अजय देवगन, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) तो साउथ से जूनियर एंटीआर एवं रामचरण शामिल हैं। 

Similar News