Desi Girl गाने में डांस के दौरान ऐश्वर्या को टक्कर देती नजर आई बेटी आराध्या, वीडियो वायरल 

Abhishek, Aishwrya and Aradhya Dace video viral : दोस्ताना फिल्म के देसी गर्ल (Desi Girl) गाने में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) एवं बेटी आराध्या जमकर परफार्म करती हुई नजर आ रही हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में धमाल मचा रहा हैं। वायरल हो रहे वीडियो में बेटी आराध्या मां को टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं।

Update: 2021-02-24 22:39 GMT

Abhishek, Aishwrya and Aradhya Dace video viral : दोस्ताना फिल्म के देसी गर्ल (Desi Girl) गाने में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) एवं बेटी आराध्या जमकर परफार्म करती हुई नजर आ रही हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में धमाल मचा रहा हैं। वायरल हो रहे वीडियो में बेटी आराध्या मां को टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं।

 

ऐश्वर्या राय अक्सर अपनी एक्टिविटी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही ऐश्वर्या राय पति अभिषेक बच्चन एवं बेटी आराध्या के साथ कजिन की शादी अटेण्ड करने बैंगलुरू पहुंची हैं। जहां से बाॅलीवुड एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा हैं। वायरल हो रहे वीडियो में ऐश्वर्या, अभिषेक एवं बेटी आराध्या फिल्म दोस्ताना के गाने देसी गर्ल पर जमकर डांस करती हुई नजर आई। जिसका एक वीडियो ऐश्वर्या के फैन पेज द्वारा शेयर किया गया हैं। जो सोशल मीडिय में धमाल मचा रहा हैं।

गाने में अभिषेक एवं ऐश्वर्या के साथ बेटी आराध्या भी ताल से ताल मिलती हुई नजर आई। वीडियो वायरल हुआ तो आराध्या के डांस परफार्मेस की लोगों ने जमकर तारीफ की। साथ ही अपने कमेंट के माध्यम से ऐश्वर्या एवं अभिषेक से बेहतर डांस करते हुए आराध्या को बताया। तो वहीं वीडियो में बेटी के डांस मूव को देखकर ऐश्वर्या भी काफी इम्प्रेस होती हैं। वह बेटी को शानदार डांस करता हुआ देखकर उन्हें गले लगा लेती हैं। ऐश्वर्या के इस डांस वीडियो को ढेर सारे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 


बता दें कि ऐश्वर्या जहां भी जाती है वह अपनी बेटी को साथ लेकर जाती हैं। बीते दिनों अभिषेक, आराध्या एवं ऐश्वर्या मुम्बई एयरपोर्ट में स्पाॅट किए गए थे। खबरों की माने तो बच्चन फैमिली हैदराबाद से वापस लौटी थी। ऐश्वर्या हैदराबाद मणिरत्नम की फिल्म की शूट करके लौटे थे। ऐश्वर्या जहां इन दिनों फिल्मों से दूर हैं। तो वहीं अभिषेक फिल्मों में एक्टिव हैं। इस साल अभिषेक की कई फिल्में रिलीज हो सकती हैं।

 मैने प्यार किया फिल्म में इस सीन को शूट करते समय खूब रोई थी भाग्यश्री, सलमान सहित अन्य लोग रह गए थे हैरान

Saga Movie Teaser Release Tomorrow: जान अब्राहम ने शेयर किया पोस्टर, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

Nora Fatehi ने साड़ी लुक से बरपाया कहर, फैंस ग्लैमरस लुक देख हुए क्रेजी, दिया ऐसे रिएक्शन

 

Similar News