ऐक्ट्रेस तथा रीवा राजकुमारी मोहिना सिंह ने बताया अपने फिटनेस का राज, कहा मैं आज़माती हूं अपनी दादी मां के..
ऐक्ट्रेस तथा रीवा राजकुमारी मोहिना सिंह राजकुमारी मोहिना सिंह ने बताया अपने फिटनेस का राज, कहा मैं आजमाती हूं अपनी दादी मां के.. ऐक्टिंग की
ऐक्ट्रेस तथा रीवा राजकुमारी मोहिना सिंह ने बताया अपने फिटनेस का राज, कहा मैं आज़माती हूं अपनी दादी मां के..
ऐक्टिंग की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी डांसर और ऐक्ट्रेस मोहिना सिंह अब किसी पहचान की मोहताज नही हैं। हलांकि उनकी इस पहचान के अलाव एक और खास पहचान है कि वह रीवा राजघराने की राजकुमारी हैं। रीवा के महाराजा पुष्पराज सिंह की बेटी और सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह की बहन हैं।
फिल्मी दुनिया के सफर में अक्सर अभिनेता वहां की चकाचैध में गुम हो जाते हैं और वही के होकर रह जाते हैं। लेकिन रीवा राज घराने की यह बेटी मोहिना सिंह संस्कारों से जुडी हैं। वह आज भी अपनी दादी के बताए मांर्ग पर चल रही हैं। मोहिना कहना है कि उनकी दादी कहती थी कि सुन्दरता के लिए सकारात्मकता का होना बहुत ही आवश्यक है। यही सबसे बडा श्रंगार भी हैं।
यह भी पढ़े : 2 Foreigners in Bollywood : दो अंग्रेजों के साथ मिलकर ‘रीवा के विधान मचा रहें हैं धमाल’
दादी माँ की इतनी उंची बातेां को याद रखने वाली डांसर और ऐक्ट्रेस मोहिना सिंह का याद रखना ही सबसे बड़ी बात है। तभी तो कई इंटरव्यू में मोहिना बता चुकी हैं कि वह सुबह स्नान के बाद सूर्य देवता को जल देती हैं। दादी मां के बताए अनुसार रात में तांबे के बर्तन में रखे जल को सुबह पीती हैं।
वही मोहिना सिंह ने बताया कि उनके फिटनेश का राज वही दादी जी के बताए नुष्खे हैं। यह बात मोहिना सिंह ने अपने काले लम्बे तथा सिल्की बालों को लेकर कहा। उनका कहना था कि वह बालों को वह सदैव सैम्पू करने के बाद एलोबेरा जेल लगाती हैं। वही सप्ताह में देा दिन बालों को धोने के लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करती है। और बाद मंे नीबू तथा एलोबेरा जेल मिला कर लगाती है। इससे बाल मजबूत तथा सिल्की होते हैं।