Abhishek Bachchan ने फिल्म दसवीं की शूटिंग की शेयर की तस्वीर, राजसी कुर्सी में शानदार पोज देते आए नजर, तो राजकुमार राव ने रूही फिल्म की बताई रिलीज डेट

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी अपकमिंग फिल्म दसवी (Dasvi Movie) को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में जूनियर बच्चन ने सोशल मीडिया में फिल्म की एक तस्वीर शेयर की हैं। जिसमें वह राजसी कुर्सी में बेहद शानदार पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। कुर्सी को लोगों ने उपर उठा रखा है। तो वहीं कुर्सी में बैठे अभिषेक का लुक देखने लायक है।

Update: 2021-03-04 13:04 GMT

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी अपकमिंग फिल्म दसवी (Dasvi Movie) को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में जूनियर बच्चन ने सोशल मीडिया में फिल्म की एक तस्वीर शेयर की हैं। जिसमें वह राजसी कुर्सी में बेहद शानदार पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। कुर्सी को लोगों ने उपर उठा रखा है। तो वहीं कुर्सी में बैठे अभिषेक का लुक देखने लायक है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

 

वह सिर पर साफा, आंखों में चश्मा एवं व्हाइट कुर्ते में नेता के किरदार में परफेक्ट लग रहे हैं। जिन लोगों ने अभिषेक (Abhishek Bachchan) की कुर्सी को उठा रखा है वह नाचते-गाते हुए देखे जा रहे हैं। जिससे साफ है कि यह कोई मनोरंजक सीन होगा। फिल्म की इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा है कि फिल्म दसवीं का दसवां दिन। यानी कि फिल्म की शूटिंग का यह दसवां दिन होगा। बताते चले कि फिल्म में अभिषेक के साथ यामी गौतम नजर आएगी। खबर हैं कि फिल्म में अभिषेक एक राजनेता का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। यह एक सोशल काॅमेडी फिल्म होगी। फिल्म को तुषार जलोटा निर्देशित कर रहे हैं। जबकि प्रोड्यूस दिनेश विजान कर रहे हैं। 

Rajkumar Rao ने रूही की बताई रिलीज डेट

बाॅलीवुड एक्टर राजकुमार राव (RajKumar Rao) ने भी सोशल मीडिया में अपनी एक तस्वीर शेयर की हैं। जिसमें वह पिंक कुर्ते एवं व्हाइट पैजामे में नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 11 मार्च को फिल्म रूही सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही हैं। जिसके लिए तैयार रहिए। बता दें कि राजकुमार राव (RajKumar Rao) स्टारर फिल्म रूही में जान्हवी कपूर एवं वरूण शर्मा अहम किरदार में हैं। जान्हवी कपूर यह पहली बार है जब राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएगी।

तो वहीं जान्हवी की यह तीसरी फिल्म होगी। जान्हवी ने करण जौहर की फिल्म धड़क से बाॅलीवुड में डेब्यु किया था। इसके बाद वह बीते साल गुंजन सक्सेना फिल्म में नजर आई। अब वह रूही को लेकर सुर्खियों हैं। फिल्म के सभी सितारे फिल्म रूही का जोरशोर से प्रमोशन कर रहे हैं। बीते दिनों जान्हवी पिंक ड्रेस में फिल्म का प्रमोशन करती हुई नजर आई थी। इस दौरान उनके साथ वरूण शर्मा भी थे। 

Janhvi के पसंदीदार एक्टर हैं राजकुमार राव

बताते चले कि जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के सबसे फेवरेट एक्टर में से हैं राज कुमार राव। एक इंटरव्यू के दौरान जान्हवी ने इस बात का खुद खुलासा किया था। जान्हवीं ने कहा था कि जब वह फिल्मों से दूर थी तो वह राजकुमार राव को फालो करती थी। वह उनके पसंदीदा एक्टर हैं। फिलहाल अब जान्हवीं फिल्म रूही के जरिए अपने फेवरेट एक्टर को जोर झटका एवं डराती हुई नजर आने वाली हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

Ali Fazal एवं Richa Chadha बने प्रोड्यूसर, GirlsWillBeGirls फिल्म को करेंगे प्रोड्यूस

राकेश रोशन ने लगवाई कोविड-19 वैक्सीन, तस्वीर शेयर कर दिया यह मैसेज

एक्ट्रेस सनी लियोनी से ज्यादा बोल्ड है पति डेनियल, इस हाल में पकड़ा, कहा पूछना मत

Similar News