36 की Genelia Disouza तीसरी बार बनेगी मां? जानिए एक्ट्रेस का जीवन परिचय
जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड की मानी जानी एक्ट्रेस है.
Genelia Disouza Pregnancy
Genelia Disouza Biography In Hindi जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड की मानी जानी एक्ट्रेस है. एक्ट्रेस होने के साथ साथ जेनेलिया फैंटा, वर्जिन मोबाइल इंडिया, फास्टट्रेक, एलजी मोबाइल, गार्नियर लाइट सहित कई बॉन्ड एंबेसडर भी है.
Who is Genelia Disouza?
जेनेलिया डिसूजा एक एक्ट्रेस है. वही एक्टर रितेश देशमुख की पत्नी भी है. एक्ट्रेस पढाई के बाद एक राज्य स्तर की एथलीट और राष्ट्रीय स्तर की एक फुटबॉल खिलाड़ी रहीं हैं.
Genelia Disouza Birth
जेनेलिया डिसूजा का जन्म 5 अगस्त 1987 को हुआ था. एक्ट्रेस का जन्म मुंबई में एक मंगोलियाई कैथोलिक परिवार में हुआ.
Genelia Disouza Education
डिसूजा ने बांद्रा के अपोस्टोलिक कार्मेल हाई स्कूल में पढाई की और बाद में आगे की पढाई के लिए बांद्रा के सेंट एंड्रयूज कॉलेज में दाखिला लिया जहाँ से उन्होंने ग्रेजुएशन ली।
Genelia Disouza Career
हिंदी सिनेमा में उन्होंने साल 2003 में आयी फिल्म तुझे मेरी कसम से डेब्यू किया साथ ही उन्होंने 2 अलग भाषा की फ़िल्में, तमिल फिल्म बॉयज़ और तेलुगु फिल्म सत्यम भी साइन की।
Genelia Disouza Net Worth
कुल संपत्ति $17 मिलियन डॉलर है.
Genelia Disouza Ki Jati Kya Hai
मंगोलियाई कैथोलिक
तीसरे बच्चे की चर्चा तेज Genelia Disouza Pregnancy
जिनिलिया और रितेश 2 फरवरी, 2012 को शादी के बंधन में बंध गए। Genelia D'souza और उनके पति Riteish Deshmukh का एक वीडियो सामने आया है। जिनिलिया खुले बालों के साथ अपने लुक को निखारा। जैसे ही उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, लोगों की नजर जिनिलिया के बंप पर पड़ी। इवेंट की फोटोज पर रिएक्शन देते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाने शुरू कर दिए।