Actress Kriti Sanon के लिए घटिया रहा 2020, बयां किया अपना दर्द : Entertainment News

Entertainment News: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस कहे जाने वाली अभिनेत्री कृति सैनॉन (Actress Kriti Sanon) ने अपने करियर की शुरुआत तेलगु फिल्म से शुरू की थी. बतौर मॉडल कृति सैनॉन बॉलीवुड में क़दम रखने के लिए बड़ी ही मेहनत की थी. आपको बता दे की कृति सैनॉन ने बॉलीवुड में फिल्म 'हीरोपंती' से शुरुआत की थी. इस फिल्म में कृति के साथ 'टाइगर श्रॉफ' भी थे. पहली ही फिल्म में कृति ने सफलता हासिल की और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में सफल रही. 

Update: 2021-03-23 11:39 GMT

Entertainment News: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस कहे जाने वाली अभिनेत्री कृति सैनॉन (Actress Kriti Sanon) ने अपने करियर की शुरुआत तेलगु फिल्म से शुरू की थी. बतौर मॉडल कृति सैनॉन बॉलीवुड में क़दम रखने के लिए बड़ी ही मेहनत की थी. आपको बता दे की कृति सैनॉन ने बॉलीवुड में फिल्म 'हीरोपंती' से शुरुआत की थी. इस फिल्म में कृति के साथ 'टाइगर श्रॉफ' भी थे. पहली ही फिल्म में कृति ने सफलता हासिल की और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में सफल रही. 

इस फिल्म की सफलता के बाद कृति को कई फिल्मे मिलती गई और वो बतौर एक्ट्रेस अच्छी एक्टिंग कर फैंस को अपना दीवाना बनाती गई. इस बीच खबर आ रही है की कोरोना से ग्रसित 2020 कृति सैनॉन के लिए कुछ खास नहीं रहा है. 

अभिनेत्री कृति सैनॉन ने कोरोना काल यानी साल 2020 को लेकर एक बयान हाल ही में दिया है, जो कि काफी तेजी से चर्चा में आ गया है। इस साल को लेकर उन्होंने गुस्सा जाहिर किया है और सबसे खराब साल इसको बताया है। उन्होंने कहा है कि फिल्म की शूटिंग्स के साथ ये साल उनका शुरू हुआ था और बाद में ये साल सबसे घटिया साबित हुआ।

बस खुशी इस बात की थी कि इस दौरान मैं अपने माता-पिता के साथ में रही थी। कृति का यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी इस पर जमकर रिएशन दे रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री कृति सैनॉनइस समय फिल्म बच्चन पांडे को लेकर बिजी हैं, जिसमें वो सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी।

इसके अलावा खबर थी कि वो कार्तिक आर्यन के साथ एक फिल्म में काम करने वाली हैं। खबरों के मुताबिक फिल्म के निर्माता कृति से लगातार संपर्क में हैं। कार्तिक और कृति की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद है। यही वजह है कि निर्माता-निर्देशक रीमेक में दोनों का रोमांस भुनाना चाहते हैं।

Similar News