Video : दुश्मन के मनसूबो को निस्तेनाबूत करेगा स्वदेशी आर्टिलरी गन सिस्टम

Video : दुश्मन के मनसूबो को निस्तेनाबूत करेगा स्वदेशी आर्टिलरी गन सिस्टम नेशनल न्यूज़ डेस्क : भारत आत्मनिर्भरता की और तेजी से अपने कदम बढ़ा रह

Update: 2021-02-16 06:40 GMT

Video : दुश्मन के मनसूबो को निस्तेनाबूत करेगा स्वदेशी आर्टिलरी गन सिस्टम

नेशनल न्यूज़ डेस्क : भारत आत्मनिर्भरता की और तेजी से अपने कदम बढ़ा रहा है। 2014 के MADE IN INDIA ने अपनी रफ़्तार कोरोना काल में तेजी से पकड़ी है। चाहे वो रक्षा उपकरण हो या कोरोना से लड़ने के लिए PPE किट या वेंटीलेटर हो देश अब आत्मनिर्भरता की राह पर है। इसी कड़ी में भारत में निर्मित हॉवित्जर एडवांस्ड टिल्ड आर्टिलरी गन सिस्टम (Howitzer Advanced Towed Artillery Gun System) का ट्रायल किया जा रहा है।

AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF

स्वदेशी आर्टिलरी गन सिस्टम :

भारतीय आर्मी के जरूरत के हिसाब से DRDO यह हॉवित्जर एडवांस्ड टिल्ड आर्टिलरी गन सिस्टम (Howitzer Advanced Towed Artillery Gun System) बना रहा है। इस बन्दूक से जरिये भारतीय सेना 50 दूर बैठें दुश्मन को आराम से उड़ा सकती है। न्यूज़ एजेंसी ANI द्वारा इस गन सिस्टम के ट्रायल का वीडियो जारी किया है।

स्वदेशी आर्टिलरी गन सिस्टम टेस्ट का देखिये VIDEO :

#WATCH Made in India Howitzer Advanced Towed Artillery Gun System undergoing trials in Ahmednagar, Maharashtra. Developed by the DRDO, the gun is being readied for the Indian Army requirements and has a striking range of around 50 kms pic.twitter.com/mGmzkZvmyR

— ANI (@ANI) December 6, 2020

Best Sellers in Watches