Petrol Diesel price: दो सालों में सबसे महंगा हुआ तेल, 5 वे दिन फिर बढ़ी कीमत

Petrol Diesel price: दो सालों में सबसे महंगा हुआ तेल, 5 वे दिन फिर बढ़ी कीमत नेशनल न्यूज़ डेस्क : रविवार को पेट्रोल ( PETROL )की कीमत में 28

Update: 2021-02-16 06:40 GMT

Petrol Diesel price: दो सालों में सबसे महंगा हुआ तेल, 5 वे दिन फिर बढ़ी कीमत

नेशनल न्यूज़ डेस्क : रविवार को पेट्रोल ( PETROL )की कीमत में 28 पैसे प्रति लीटर और डीजल ( DIESEL )में 29 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी, जो अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में मजबूती के कारण दरों में वृद्धि का पांचवा सीधा दिन था।

दिल्ली में पेट्रोल ( PETROL ) की कीमत 83.13 रुपये से बढ़कर 83.41 रुपये प्रति लीटर हो गई। तेल विपणन कंपनियों के मूल्य अधिसूचना के अनुसार डीजल ( DIESEL ) की दरें 73.32 रुपये से बढ़कर 73.61 रुपये प्रति लीटर हो गईं।

मुंबई में डीजल के लिए 80 रुपये और पेट्रोल के लिए 90 रुपये के पार चली गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये मूल्य सितम्बर 2018 के बाद उच्चतम स्तर पर है।

इस तरह पता कर सकते हैं PETROL, DIESEL के ताजा भाव

पेट्रोल डीजल( PETROL DIESEL PRICE ) का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं।

इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज PRICE की जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।