60 वर्ष बाद मिलेगा पेंशन, सौ रूपये करना होगा जमा, जाने केंन्द्र की है यह योजना

60 वर्ष की उम्र पार कर चुके वृद्धो को पेंशन देने की योजना बना रखी है। जिसके तहत प्रति वर्ष पति-पत्नी 72 हजार रूपये पेंशन के रूप में

Update: 2021-02-16 06:40 GMT

60 वर्ष बाद मिलेगा पेंशन, सौ रूपये करना होगा जमा, जाने केंन्द्र की है यह योजना

नईदिल्ली। केन्द्र सरकार 60 वर्ष की उम्र पार कर चुके वृद्धो को पेंशन देने की योजना बना रखी है। जिसके तहत प्रति वर्ष पति-पत्नी 72 हजार रूपये पेंशन के रूप में प्राप्त कर सकते है।

यह है योजना

केन्द्र सरकार ने कंमजोर एवं मजदूर वर्ग के लोगो के लिये एनपीएस नेशनल पेंशन सिस्सटम लागू की है। जिसके माध्यम से पति को 3 हजार एवं पत्नी को 3 हजार रूपये प्रति माह 60 वर्ष के बाद पेंशन के रूप में मिलेगा। यानि की वर्ष में पति को 36 हजार रूपये एवं पत्नी को 36 हजार, दोनो मिलाकर 72 हजार रूपये प्राप्त कर सकेगे। ज्ञात हो कि पूर्व में यह योजना प्राधनमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के नाम से थी। बाद में इसका नाम बदल दिया गया।

सौ रूपये करने होगे जमा

इस पेंशन का लाभ लेने के लिये 15 हजार रूपये से कंम इंकम वाले कंमजोर वर्ग एवं मजदूर सौ रूपये जमा करके 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन का लाभ ले सकेगे। इसमें पत्नी का नाम जुड़वाने पर उसे भी 60 वर्ष बाद पेंशन का लाभ मिलेगा।

18 से 40 वर्ष आयु के लोग ले सकेगें योजना

जानकारी के तहत नेशनल पेंशन योजना 18 से 40 वर्ष के बीच की आयु वाले लोग ले सकेगे। योजना के तहत इस आयु में पेंशन के लिये आवेदन करके सौ रूपये प्रति माह जमा करने होगे। उन्हे 60 वर्ष की आयु या फिर 30 वर्ष तक सौ-सौ रूपये जमा करने पड़ेगे। जिसके बाद 60 वर्ष पूरा होने पर उन्हे पेंशन मिलेगी।