New Delhi : दिल्ली में बढ़ा लाॅकडाउन, 6 दिन और जारी रहेंगी पाबंदियां

नई दिल्ली (New Delhi News in Hindi) : ​कोरेाना के बाढ़ते प्रकोप को देखते हुए कहा केजरीवाल ने लाकडाउन बढ़ा दिया है। रविवार को सीएम केजरीवाल ने आदेश जारी करते हुए 6 दिनों के लिए लाकडाउन बढ़ा दिया है। एक ओर केजरीवाल सरकार ने मजदूरों से कहा था कि वह दिल्ली छोडकर न जायें। उनका कहना था कि लाकडाउन ज्यादा समय के लिए नही लगेगा। लेकिन कोरेाना के बढ़ते मामलो को देखते हुए मजबूरी में सरकार को 6 दिनों के लिए और लाकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया गया है। 

Update: 2021-04-25 12:55 GMT

नई दिल्ली (New Delhi News in Hindi) : ​कोरेाना के बाढ़ते प्रकोप को देखते हुए कहा केजरीवाल ने लाकडाउन बढ़ा दिया है। रविवार को सीएम केजरीवाल ने आदेश जारी करते हुए 6 दिनों के लिए लाकडाउन बढ़ा दिया है। एक ओर केजरीवाल सरकार ने मजदूरों से कहा था कि वह दिल्ली छोडकर न जायें। उनका कहना था कि लाकडाउन ज्यादा समय के लिए नही लगेगा। लेकिन कोरेाना के बढ़ते मामलो को देखते हुए मजबूरी में सरकार को 6 दिनों के लिए और लाकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया गया है। 

एक हफ्ते के लिए बढ़ा

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। लॉकडाउन को अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ाया गया है।

सीएम का वादा टूटा

केजरीवाल ने मजदूरों से वादा किया था कि वे दिल्ली छोड़कर न जाए। उन्हे विश्वास दिलाते हुए कहा था कि लॉकडाउन को लंबा नहीं किया जाएगा, लेकिन संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने रविवार को इसे 6 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गयाहै।