कोरोना वैक्सीन पर सबसे बड़ी खबर : वैक्सीन का इंतजार खत्म, स्वदेशी कोवैक्सिन और कोवीशील्ड को आखिरी मंजूरी..

कोरोना वैक्सीन के लिए इंतजार ख़त्म। स्वदेशी भारत बयोटेक ( Bharat Biotech ) की कोवैक्सिन ( Coaxine) और सीरम इंस्टिट्यूट ( Serum Institute )की

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

कोरोना वैक्सीन पर सबसे बड़ी खबर : वैक्सीन का इंतजार खत्म, स्वदेशी कोवैक्सिन और कोवीशील्ड को आखिरी मंजूरी..

कोरोना वैक्सीन के लिए इंतजार ख़त्म। स्वदेशी भारत बयोटेक ( Bharat Biotech ) की कोवैक्सिन ( Coaxine) और सीरम इंस्टिट्यूट ( Serum Institute )की कोविशिएल्ड के इस्तेमाल के लिए DCGI ( Drug Control General Of India ) ने अनुमति दे दी है।

110 % सुरक्षित है दोनों वैक्सीन

यह भी पढ़े: Moto G40 Fusion की बिक्री भारत में शुरू, देखे स्मार्टफोन पर चल रहे ऑफर्स, स्पेसिफिकेशन्स

DCGI के डायरेक्टर सोमानी ने अस्वासन दिया है की दोनों वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। हलकी बुखार और सरीर दर्द सामान बात है। इसके आलावा यह दोनों वैक्सीन 110 % प्रतिशत सुरक्षित है।

प्रधानमंत्री ने दीं बधाइयां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीरम इंस्टीट्यूट ( Serum Institute ) और भारत बायोटेक ( Bharat Biotech ) की कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को DCGI से अनुमति मिलने के लिए देशवासियों और वैज्ञानिकों को बधाई दी।

देश में जोरो-शोरो से टीकाकरण चल रही तैयारियां

देश के हर राज्य कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए जोरो से तैयारियां कर रहे है। देश भर में कुछ दिनों से टेस्टिंग के लिए ड्राई रन चल रहे है। भीड़ प्रबंधन, लाभार्थियों के साथ व्यक्तिगत बातचीत, स्वास्थ्य कार्यकर्ता की मदद करना, टीकाकरण के बाद लाभार्थियों को 30 मिनट तक इंतजार करना आदि तीन से चार वरिष्ठ सरकार की देखरेख में अभ्यास किया गया था। अधिकारी शामिल थे।

सत्रों का संचालन करते हुए हाथ धोने की व्यवस्था और सैनिटाइज़र उपलब्ध कराया गया। मास्क पहनने और उचित सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम लागू किए गए थे।वैक्सीन के दुष्प्रभावों के उपचार के लिए दवाएं सभी सत्रों में रखी गई थीं।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News