दिल्ली शराब घोटाला: अरविंद केजरीवाल से CBI की पूछताछ शुरू, AAP नेता धरने पर बैठे

Delhi liquor scam: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार सुबह 11 बजे सीबीआई दफ्तर पहुंचे उनके साथ इंक्वायरी शुरू हो गई है

Update: 2023-04-16 07:38 GMT

Delhi liquor scam: दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल सीबीआई दफ्तर पहुंच गए हैं. CBI ने Arvind Kejriwal से पूछताछ शुरू कर दी गई है. केजरीवाल अकेले ही सीबीआई ऑफिस गए थे. इधर राधव चड्ढा, पंजाब सीएम भगवंत मान सहित सैंकड़ों AAP कार्यकर्त्ता धरने पर बैठकर केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले की जांच कर रही CBI ने 14 अप्रैल को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल के दिन पूछताछ के लिए बुलाया था. केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा भेजे गए समन को केंद्र सरकार की साजिश बताया है. आरोप है कि उन्हें झूठे मामले में फंसाकर सरकार उन्हें जेल में डालना चाहती है. 

सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल से क्या पूछताछ की 

सुबह 11 बजे केजरीवाल सीबीआई दफ्तर पहुंचे, जिसके बाद अधिकारीयों की टीम ने उनसे पूछताछ शुरू की, सीबीआई केजरीवाल से मनीष सिसोसिया, शराब ठेकेदारों और वापस ली गई आबकारी निति को लेकर सवाल कर रहे हैं. बता दें कि इसी मामले में दिल्ली के उप मिख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से भी पूछताछ करने के बाद सीबीआई ने उन्हें अरेस्ट कर लिया था. AAP को डर है कि कहीं CBI अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार ना कर ले. 

AAP नेता धरने पर बैठे 

केजरीवाल को CBI द्वारा बुलाए जाने पर AAP नेता धरने पर बैठ गए हैं. पंजाब के सीएम भगवंत मान सहित कई नेता पहले केजरीवाल के घर पहुंचे  और फिर फुटपाथ में बैठकर धरना देने लगे. इस धरने कई AAP नेता और कार्यकर्ता बैठे हुए हैं. इस बात के विरोध में AAP जुहू में  भी सत्याग्रह कर रही है. उधर कई कार्यकर्त्ता लोधी रोड में धरना दे रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे आप नेताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है 

Arvind Kejriwal CBI Office Video 

अब तो देश नंबर 1 बनकर रहेगा 

CBI दफ्तर जाने से पहले केजरीवाल ने कई ट्वीट किए, उन्होंने कहा- दिल्ली में चौतरफा विकास हो रहा है, जिसे लोगों ने 75 सालों में कभी नहीं देखा। दिल्ली को देखकर लोगों को लगा कि भारत का विकास हो सकता है. कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें नहीं चाहती कि भारत की तरक्की हो. मैं उन राष्ट्र विरोधियों से कहना चाहता हूं कि अब भारत नहीं रुकेगा। तुम्हारी इन गीदड़-भभकी से भारत नहीं डरेगा 

'आप जो मर्जी कर लीजिए. अब आप रोक नहीं पाएंगे. अब भारत दुनिया का नंबर वन देश बन के रहेगा.

उन्होंने आगे कहा- मैं अपनी भारत मां को बहुत प्यार करता हूं. मैं अपने मुल्क के लिए जान दे सकता हूं. मैं 10 साल पहले राजनीति में आया. पहले सोचता था कि मेरा देश इतना पिछड़ा हुआ क्यों है? लोग अनपढ़ और गरीब क्यों हैं. अब पता चला ऐसा इसी लिए क्योंकि हमारे देश के नेताओं को किसी की परवाह नहीं, उन्हें सिर्फ गंदी राजनीति करनी है. 

कल इतने सारे नेता चिल्ला-चिल्ला के कह रहे थे कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे, शायद बीजेपी ने सीबीआई को आदेश भी दे दिया है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करना है. अब आदेश हुआ है तो उसका पालन भी होगा 

अरविंद केजरीवाल ने अपने 5 मिनट के वीडियो में कहा- ये लोग बहुत ताकतवर हैं . किसी को भी जेल में डाल सकते हैं. जुर्म किया हो या ना किया हो. कोई फर्क नहीं पड़ता. बहुत पावरफुल लोग हैं.'

Tags:    

Similar News