Cyclone Burevi :PM मोदी ने तमिलनाडु और केरल के CM से की बात, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन

Cyclone Burevi :PM मोदी ने तमिलनाडु और केरल के CM से की बात, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन नेशनल न्यूज़ डेस्क/ Cyclone Burevi : प्रधानमंत्री

Update: 2021-02-16 06:40 GMT

Cyclone Burevi :PM मोदी ने तमिलनाडु और केरल के CM से की बात, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन

नेशनल न्यूज़ डेस्क/ Cyclone Burevi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की है।

Full View Full View Full View

ट्वीट में, मोदी ने कहा कि उन्होंने केंद्र से तमिलनाडु और केरल को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान, श्री मोदी ने चक्रवात बुरेवि ( Cyclone Burevi ) के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में व्याप्त स्थितियों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों की सुरक्षा और कल्याण के लिए भी प्रार्थना की।

पढ़िए Cyclone Burevi LIVE UPDATES :

Cyclone Burevi : पास आ गया है तूफान, तटीय क्षेत्रों में हवाओं के साथ-साथ समुद्र में लहरें भी होने लगी तेज़, देखिये Video

Burevi : आ रहा 2020 का चौथा चक्रवाती तूफान ‘बुरेवी’, इन राज्यों में RED ALERT जारी

MDH मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल का 98 वर्ष की आयु में निधन

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News