देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का ऐलान

कोरोना की वैक्सीन को लेकर इंतजार खत्म होने वाला है। सरकार ने शनिवार को ऐलान किया है कि भारत में कोरोना वायरस का टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू होगा।

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का ऐलान

नई दिल्ली। कोरोना की वैक्सीन को लेकर इंतजार खत्म होने वाला है। सरकार ने शनिवार को ऐलान किया है कि भारत में कोरोना वायरस का टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू होगा। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को समीक्षा बैठक बुलाई थी।

जिसमें टीकाकरण अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बताया गया है कि सबसे पहले 3 करोड़ हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया जायेगा।

इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और इससे कम उम्र के उन लोगों को टीका लगाया जायेगा जो किसी गंभीर बीमारी से पहले से पीड़ित हैं। ऐसे लोगों की तादात करीब 27 करोड़ के आसपास बताई गई है।

Covaxin टीका लगवाने वाले वाॅलंटियर दीपक की मौत पर मचा बवाल

परशुराम आश्रम पहुंचे पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल, सनकादिक महाराज से लिया आशीर्वाद

राष्ट्रीय हैंडबाॅल कोच बने रीवा के प्रिंस, राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करने का लक्ष्य