BIG NEWS: यहाँ सस्ती हुई शराब, सरकार ने लगाया था टैक्स, पढ़िए पूरी खबर

BIG NEWS: यहाँ सस्ती हुई शराब, सरकार ने लगाया था टैक्स, पढ़िए पूरी खबर नई दिल्‍ली। कोरोना की वजह से दिल्‍ली में महंगी बिक रही शराब अब

Update: 2021-02-16 06:22 GMT

BIG NEWS: यहाँ सस्ती हुई शराब, सरकार ने लगाया था टैक्स, पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्‍ली। कोरोना की वजह से दिल्‍ली में महंगी बिक रही शराब अब फिर से सस्‍ती होने वाली है। यह निर्णय सरकार ने गुरुवार को लिया है। सरकार ने शराब पर से कोरोना टैक्‍स हटाने का फैसला लिया है। लॉकडाउन के बाद खुली शराब की दुकानों पर उमड़ती भीड़ को देखते हुए सरकार ने शराब पर कोरोना टैक्‍स लगा दिया था। इसके बाद दिल्ली में शराब 70 फीसद महंगी हो गई थी।

नासा ने पता लगाया है कि एक ‘समानांतर’ यूनिवर्स है जहां टाइम समय पीछे की ओर भागता है

गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण सरकार की कमाई पूरी तरह से ठप हो चुकी है। ऐसे में सरकार ने शराब पर 70 फीसद कोरोना टैक्‍स लगा कर पिछले कुछ दिनों में ही 55 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है। सरकार की खराब होती माली हालत के बीच शराब दुकानों पर लग रही लंबी-लंबी कतार को कम करने के लिए भी यह एक तरह से अच्छा कदम माना जा रहा था, हालांकि कई जानकार यह कह रहे थे कि सरकार को इस आपात स्‍थिति में कुछ कमाई हो जाएगी।

कोरोना से लेकर अम्फान, रेल हादसा, आतंकी हमले सब की पहले ही हो चुकी थी भविष्यवाणी! आपके घर में भी है…

गौरतलब है कि सरकार को 55 करोड़ 34 लाख 27 हजार 240 रुपये की कमाई 14 मई तक हो चुकी है। यह कमाई दिल्ली की सभी शराब की दुकानें खोलने पर सरकार को मिलने वाले 4 दिनों के राजस्व के बराबर है। जबकि दिल्ली में अभी लॉकडाउन की वजह से मात्र 172 दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। दिल्ली में चार निगमों डीएससीएसी, डीएसआईआईडीसी, डीसीसीडब्लयूएस और डीटीटीडीसी की शराब की दुकानें हैं।

[signoff]