Alka Lamba ने पीएम मोदी के खिलाफ भद्दी टिप्पणी की, इस पहलवान ने दिया तगड़ा जवाब

पूर्व विधायक अलका लाम्बा (Alka Lamba) ने देश के पीएम मोदी पर भद्दी टिप्पणी की है। पहले उन्होंने पीएम पर निशाना साधा और पहलवान योगेश्वर दत्त

Update: 2021-02-16 06:18 GMT

आप की पूर्व विधायक Alka Lamba ने किया पीएम मोदी के खिलाफ भद्दा कमेंट, इस पहलवान ने दिया तगड़ा जवाब

आम आदमी पार्टी की पूर्व विधायक रहीं अलका लाम्बा (Alka Lamba) ने देश के पीएम मोदी पर भद्दी टिप्पणी की है। पहले उन्होंने पीएम पर निशाना साधा और फिर जब पहलवान योगेश्वर दत्त ने जवाब दिया, तो उनके खिलाफ भी अपशब्दों का प्रयोग किया। अलका लाम्बा की ऐसी भाषा पढ़कर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं और उसी अंदाज में जवाब दे रहे हैं।

शुरुआत अलका लाम्बा के ट्वीट से हुई, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा पर टिप्पणी की। उन्होंने एक तस्वीर लगाई, जिसमें पीएम संघ की गणवेश में मंच से भाषण दे रहे हैं। अलका ने लिखा, 'संघ का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं, पर सच्चाई यह है कि भाजपा के सारे नेता संघ की ही [email protected]#$ पैदाइश हैं।'

Modi Cabinet का बड़ा फैसला, सांसदों के वेतन में एक साल तक होगी 30 फीसदी कटौती

फिर पहलवान ने चला दांव

आम आदमी पार्टी का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वालीं अलका लाम्बा की यह बात पहलवान योगेश्वर दत्त को पसंद नहीं आई। योगेश्वर ने जवाबी ट्वीट में लिखा, '[email protected]#$ पैदाइश कौन है इसका पता तो आपकी बातों से लग रहा है अलका लाम्बा। आप की सोच से आप की परवरिश का भी पता लग गया। जिस इंसान की फोटो पर आप ने लिखा है, उस इंसान के लिए देशवासियो का प्यार आप ने देख भी लिया होगा। पूरा देश साथ में खड़ा है। बस आप जैसे कुछ मानसिक रोगियों को छोड़ कर।'

...गहरी लगी चोट, आपा खो बैठी अलका

योगेश्वर दत्त का जवाब सुन अलका लाम्बा तिलमिला उठीं। उन्होंने जो जवाब दिया, उसकी भाषा निचले स्तर की रही। अलका ने लिखा, अबे योगेश्वर दत्त,अपनी मां से पूछ तेरा बाप कौन है? लगता है अपने बाप के साथ DP लगाने में तुझे शर्म आती है? ऐसा क्या? जिसके साथ तूने DP लगा रखी है, अगर मां कहती है कि वही तेरा बाप है तो मान जाइयो, क्यों की मां कभी झूठ नहीं बोलती, यूं ही दर्द नहीं हुआ तुझे।'

इस संवाद को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्क की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने योगेश्वर दत्त के लिए लिखा है, 'सुझाव है सर कीचड़ में पैर न रखें, छींटे खुद पर आएंगे।'