क्रेशर में कार्यरत दो मजदूरों की मौत, शराब पीने की बात आई सामने

छतरपुर। जिले के दिदवारा में संचालित क्रेशर में कार्यरत दो मजदूरों की मौत हो गई है। घटना जुझारनगर थाना अंतर्गत की है। बताया गया है कि शुक्रवार की सुबह अचानक मजदूरों की तबियत बिगड़ गई। उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों मजदूर क्रेशर के समीप बने क्वार्टरों में रहते थे और शराब पीते थे। माना जा रहा है कि इनकी मौत कच्ची जहरीली शराब पीने से हो गई।

Update: 2021-02-27 10:46 GMT

छतरपुर। जिले के दिदवारा में संचालित क्रेशर में कार्यरत दो मजदूरों की मौत हो गई है। घटना जुझारनगर थाना अंतर्गत की है। बताया गया है कि शुक्रवार की सुबह अचानक मजदूरों की तबियत बिगड़ गई। उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों मजदूर क्रेशर के समीप बने क्वार्टरों में रहते थे और शराब पीते थे। माना जा रहा है कि इनकी मौत कच्ची जहरीली शराब पीने से हो गई।

मिली जानकारी अनुसार छतरपुर जिले के दिदवारा गांव में बड़ी संख्या में क्रेशर संचालित हैं जहां उत्तरप्रदेश के मजदूर भी काम करते हैं और वहीं बने क्वार्टरों में रहते हैं। बताया गया है कि शिवप्रताप पिता धर्मपाल निवासी अरनिया रुदरी गांव जिला बुलंदशहर उत्तरप्रदेश एवं अजय सिंह पिता प्रेम सिंह निवासी कासगंज मनोहरपुरा क्रेशर में काम करते थे। बीती रात्रि अचानक दोनों मजदूरों की तबियत बिगड़ गई। क्रेशर प्रबंधन द्वारा इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया जहां इनकी मौत हो गई। ग्रामीण जनों ने बताया है कि दोनों मजदूर गुरूवार की रात खूब शराब पी थी, इसके बाद इनकी तबियत खराब हो गई।
बताया जाता है कि छतरपुर का काफी क्षेत्र उत्तरप्रदेश से लगा हुआ है जहां कच्ची शराब का धंधा जोरों पर चलता है। अभी कुछ समय पूर्व हरपालपुर क्षेत्र में 4 लोगों की मौत जहरीली शराब के कारण हो चुकी है। मजदूरों की मौत भी शराब के कारण ही मानी जा रही है।

Similar News