छतरपुर जिले को मिली बड़ी सौगात, 1300 मेगावाट सोलर प्लांट स्थापित करने केंद्र सरकार की मिली मंजूरी

छतरपुर। छतरपुर जिले को केंद्र सरकार द्वारा बड़ी सौगात प्रदान की गई है। सरकार छतरपुर के बिजावर तहसील में 1300 मेगावाट का सोलर पार्क स्थापित करने की मंजूरी दी है। इस सौगात के बाद छतरपुर जिले की बिजली व्यवस्था सुदृढ़ होगी तो दूसरी ओर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इसके तहत छतरपुर जिले के बिजावर क्षेत्र अंतर्गत किशनगढ़ और बरेठी में 650-650 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा।

Update: 2021-02-24 00:09 GMT

छतरपुर। छतरपुर जिले को केंद्र सरकार द्वारा बड़ी सौगात प्रदान की गई है। सरकार छतरपुर के बिजावर तहसील में 1300 मेगावाट का सोलर पार्क स्थापित करने की मंजूरी दी है। इस सौगात के बाद छतरपुर जिले की बिजली व्यवस्था सुदृढ़ होगी तो दूसरी ओर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इसके तहत छतरपुर जिले के बिजावर क्षेत्र अंतर्गत किशनगढ़ और बरेठी में 650-650 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा।

जानकारी अनुसार केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा स्वीकृत 1300 मेगावाट सोलर प्लांट छतरपुर जिले के बिजावर तहसील के राजस्व मंडल देवरा स्थित शासकीय भूमि  ग्राम महरखुवां में 320.168 हे., पुरवा में 638.137 हे. झुरकुवां में 287.452 हे., पटना में 496.422 हे., बिहरवारा में 165.566 हे., एवं ग्राम गर्दा में 62.632 हे. कुल 1943.377 हे. भूमि संयंत्र स्थापना सौर्य संयंत्र की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से न्यायालय कलेक्टर जिला छतरपुर द्वारा मध्यप्रदेश भोपाल को हस्तांतरित कर दी गई है। जिसका सीमांकन भी करा दिया गया है। बताया गया है कि उक्त प्रकरण वर्ष 2014 से लंबित था।

बताया जाता है कि तहसील बिजावर का उक्त क्षेत्र आदिवासी अंचल के नाम से पहचाना जाता है। जहां उक्त भूमि आरक्षित एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग को अंतरित होने पर लगभग 1000 मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित किया जा सकता है। बिजावर विधायक राजेश शुक्ला ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार आभार जताते हुए क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात बताया है।

इस सोलर पार्क के निर्माण से जहां क्षेत्र की बिजली समस्या खत्म होगी, वहीं दूसरी ओर पिछड़े और दुर्गम आदिवासी अंचल में रोजगार के अवसर सृजित हो सकेंगे।

Similar News