रीवा-बिलासपुर की टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ा, और टीटीई ने चलती ट्रेन से फेंक दिया...

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:01 GMT

बिलासपुर. गलती से स्लीपर कोच में चढ़े युवक के फाइन नहीं देने पर रविवार सुबह टीटीई ने चलती ट्रेन से उसे नीचे फेंक दिया। युवक मध्य प्रदेश के अनूपपुर से पेंड्रा आने के लिए ट्रेन में चढ़ा था। युवक को गंभीर हालत में पहले स्थानीय अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी हालत देख बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टर नहीं होने के कारण फिलहाल अपोलो अस्पताल में उपचार चल रहा है।

रीवा-बिलासपुर से टिकट था, चढ़ गया नौतनवा एक्सप्रेस में जानकारी के मुताबिक, पेंड्रा के कुड़कई गांव निवासी इंद्र कुमार कश्यप किसी काम से अनूपपुर गया था। वहां से उसका रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में वापसी का टिकट था। ट्रेन के देर से होने के कारण रविवार सुबह प्लेटफार्म में अाई नौतनवा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में वह गलती से चढ़ गया।

अभी ट्रेन चलना ही शुरू हुई थी कि इसी दौरान टीटीई पहुंच गया और उससे टिकट मांगा। इस पर इंद्र ने उसे टिकट दिखाया तो टीटीई ने उसे दूसरी ट्रेन का बताते हुए फाइन जमा करने काे कहा। टीटीई ने इंद्र से 800 रुपए का फाइन मांगा, लेकिन उसने पैसे नहीं होने की बात कही।

इस पर दोनों का विवाद होने लगा। आरोप है कि टीटीई ने गुस्से में आकर वेंकटनगर रेलवे स्टेशन के पास इंद्र को धक्का दे दिया। इसके चलते वह चलती ट्रेन से रेलवे ट्रैक पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर युवक को बेहोश देखा तो उसे उठाकर गौरेला सेनिटोरियम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत देखते हुए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया।

यहां पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो वह इंद्र को लेकर सिम्स लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर मौजूद न होने के कारण उसे अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। होश आने के बाद युवक ने अपने साथ हुई पूरी घटना को दोस्त के कैमरे में कैद होना बताया है। उसने कहा कि टीटीई के सामने आने से वह उसे पहचान लेगा।

Similar News