मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से फ्रांस के राजदूत की सौजन्य मुलाकात

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 05:55 GMT

रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित उनके कार्यालय कक्ष में नई दिल्ली से आए फ्रांस के राजदूत श्री अलेकजेण्डर जिगलेर ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ और विशेष रूप से नया रायपुर में पंूजी निवेश की संभावनाओं का पता लगाने के लिए वे छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए हैं। श्री जिगलेर ने नया रायपुर में फ्रांस की कम्पनियों को सौर ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग और स्मार्ट सिटी में अधोसंरचना विकास जैसे कार्यों में निवेश के लिए आमंत्रित करने का प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री ने उनके प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि इसके लिए नया रायपुर में फ्रांसीसी निवेशकों का एक सम्मेलन आयोजित किया जा सकता है। श्री जिगलेर ने बताया कि फ्रांस की अनेक कम्पनियां भारत में काम कर रही हैं। श्री जिगलेर ने मुख्यमंत्री को फ्रांस आने का आमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, नया रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, नया रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रजत कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Similar News