डेंगू से निपटने सरकार के पास पर्याप्त संसाधन : मुख्यमंत्री रमन सिंह

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 05:58 GMT

मुख्यमंत्रीा ने जारी बयान में कहा है कि डेंगू मच्छरों की वजह से हो रहा है। उन्होंने डेंगू से निपटने सरकार के पास पर्याप्त संसाधन होने की बात कहा। मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए दवों की कोई कमी नहीं है। अस्पतालों में पर्याप्त बेड है। उन्होंने कहा कि सारे वार्डों में ब्लड का सैंपल लिया जा रहा है।  डेंगू पीड़ित मरीज को पहचानने की कोशिश की जा रही है। सीएम ने कहा कि घरों में लोग ज्यादातर कूलर का पानी खाली नहीं करते हैं, जिस वजह से मच्छर पनपते हैं और बीमारी उत्पन्न होती है।  मुख्यमंत्री  ने आगे कहा कि सरकार डेंगू को गंभीरता से ले रही है,इसके लिए हमने मुख्य सचिव को भी जायजा लेने भिलाई भेजा था।

गौरतलब है कि भिलाई में ड़ेंगू से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को डेंगू पीड़ित  एक और बच्चे की मौत हो गई।  8 साल के रुद्र यादव का इलाज भिलाई के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।  मृतक बच्चा संतोषी पारा, केम्प-2 निवासी  था। डेंगू से लगातार हो रही मौत  से नाराज  सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए दुर्ग जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुभाष पांडेय को वहां से हटा दिया है। इससे पहले मुख्य सचिव अजय सिंह भी कल डेंगू  प्रभावित मरीजों से मुलाकात करने भिलाई पहुंचे थे और जिम्मेदार अधिकारियों से मुलाकात कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Similar News