केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए 10 करोड़ की सहायता का छत्तीसगढ़ सरकार ने किया ऐलान

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 05:59 GMT

बाढ़ प्रभावित केरल के लिए छत्तीसगढ़ की ओर से करीब 10 करोड़ की तत्‍काल सहायता उन्होंने कहा ‘‘इसके (2006 में) गठन के बाद से किसी एक राज्य में अब तक का सबसे बड़ी तैनाती है और इस तरह यह अब तक का हमारा सर्वाधिक बड़ा आपदा मोचन अभियान है’’ आपदा मोचन बल की हर टीम में 35- 40 कर्मी हैं प्रवक्ता ने बताया कि इन टीमों ने अब तक 194 लोगों और 12 जानवरों को बचाया है और 10467 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है एनडीआरएफ की टीम अभी त्रिचुर (15) पथनमथिट्टा (13) अलापुझा (11) एर्णाकुलम (5) इडुक्की (4) मलापुरम (3) वायनाड और कोझीकोड (दो-दो) में काम कर रही हैं प्रवक्ता ने कहा कि यहां एक नियंत्रण कक्ष दिन-रात हालात पर निगाह रखे है और प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने में लगी अन्य एजेंसियों के साथ संपर्क

Similar News