11 लाख मनरेगा मजदूरों को मुफ्त में टिफिन बांटेगी सरकार

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 05:58 GMT

छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक आते ही लोगों को साधने की कोशिश हर राजनीतिक दल कर रहा है. सरकार भी अपनी योजनाओं से लोगों का जनमत हासिल करने की पुरजोर मशक्कत कर रही है. इसी सिलसिले में अब सरकार मनरेगा मजदूरों को टिफिन बांटने की योजना की शुरूआत करने जा रही है. छत्तीसगढ़ के मनरेगा मजदूरों को आज से प्रदेश सरकार मुफ्त में टिफिन बांटने जा रही है. छत्तीसगढ़ के 11 लाख मनरेगा मजदूरों को मुफ्ट में टिफिन वितरण किया जाएगा. इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार से इस योजना की शुरूआत होगी. मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह इस योजना की शुभारंभ करेंगे. शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम से टिफिन वितरण योजना की शुरुआत होगी. शुक्रवार को होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर करेंगे. इस अवसर पर खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले, जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ ही दूसरे मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

Similar News