विधानसभा निर्वाचन 2023: रीवा एवं सिरमौर में सेक्टर आफीसर्स एवं बीएलओ की बैठक संपन्न
रीवा. विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए रीवा एवं सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सेक्टर आफीसर्स एवं बीएलओ की बैठक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा ली गयी।
बैठक में पोस्टल बैलेट के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया तथा फार्म 12 डी का वितरण भी इस दौरान किया गया। बैठक में रिटर्निंग अधिकारी ने सेक्टर आफीसर्स को अपने सेक्टर अन्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि सभी अपने मतदान केन्द्रों के बीएलओ के सतत संपर्क में रहे तथा निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित करायें तथा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन के दायित्वों का निर्वहन करें।
Update: 2023-10-15 16:36 GMT