विधानसभा निर्वाचन 2023: दीवार लेखन एवं जागरूकता शपथ लेकर मतदाता जागरूकता का किया जा रहा प्रचार-प्रसार

रीवा 14 अक्टूबर 2023. विधानसभा निर्वाचन 2023 में लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि अन्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दीवार लेखन कर एवं रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का अभियान संचालित किया जा रहा है। मतदाता की शपथ दिलाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।

नगरीय निकायों में संचालित कचरा वाहनों में मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से भी लोगों को लोकतंत्र के महाअभियान में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की जा रही है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं वन विभाग में वन समितियों के सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ लेकर मतदान में भागीदारी का संकल्प लिया जा रहा है। विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।

Update: 2023-10-14 14:36 GMT

Linked news