विधानसभा निर्वाचन 2023: सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक सूचनाएं प्रदर्शित करें - कलेक्टर
रीवा 11 अक्टूबर 2023. निर्वाचन आयोग द्वारा रीवा और मऊगंज जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. सभी आठ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने सभी रिटर्निंग आफिसरों को मतदान केन्द्र के वाहर आवष्यक जानकारिया प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने ने कहा है कि सभी मतदान केन्द्रों में मतदान की तिथि 17 नवम्बर का उल्लेख अवश्य कराएं. इसके साथ साथ मतदान केन्द्र क्रमांक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तथा नाम एवं मतदान केन्द्र के नाम का अनिवार्य रूप से उल्लेख करें. इस जानकारी में मतदान केन्द्र कि कुल मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं तथा 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या का भी उल्लेख कराएं. सेक्टर आफीसर के माध्यम से मतदान केन्द्रों का सत्यापन कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें.
Update: 2023-10-11 17:02 GMT