विधानसभा निर्वाचन 2023: वाहन जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराएं - कलेक्टर

रीवा 11 अक्टूबर 2023. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा है कि विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. आयुक्त नगर निगम रीवा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला प्रबंधक सहकारी बैंक, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा कृषि उपज मंडियों के सचिव आदर्श आचरण संहिता का पालन करें. उनकी संस्था के चुने हुए जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों के शासकीय वाहन चालक सहित जिला निर्वाचन कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराएं. निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने तक वाहन तथा वाहन चालक जिला निर्वाचन कार्यालय में संलग्न रहेंगे. 

Update: 2023-10-11 17:00 GMT

Linked news